PRIYANKA ने WAYANAD में झूठ बोलकर भीड़ जुटाई, अब बुरी फंसी प्रियंका क्या करेगी ?
वायनाड में प्रियंका गाँधी ने रोड शो में झूठ बोलकर भीड़ जुटाई ,ये आरोप लगाया है मोदी की शेरनी नव्या हरिदास ने। उन्होंने कहा लोगों को पर्यटन घुमाने के बहाने बुलाया और रोड शो में शामिल करवाया , प्रियंका गाँधी ने आते ही झूठ बोलना शुरू कर दिया।