पैसे दे देकर आदिवासी ऑयल का प्रचार, हर किसी के पास है 108 जड़ी-बूटियों वाला जंगल
भारत के लगभग हर राज्य में एक आदिवासी ऑयल बनाने वाला है...और हर आदिवासी ॉयल वाली कंपनी का दावा है कि उनके पास एक ऐसा जंगल है, जहां 108 प्रकार की जड़ी-बूटियां मिलती हैं...मीडिया में इतना प्रचार है कि लोग अक्सर धोखे में आ जाते हैं...पर सच्चाई आखिर है क्या ?