सपा का झंडा लगी कार में देह व्यापार, 7 लोग गिरफ्तार, कार्रवाई जारी
नेशनल हाइवे पर बसखारी पुलिस ने चलती कार में देह व्यापार का सनसनीखेज मामला पकड़ा है। पुलिस ने कार से एक युवती और छह युवकों को गिरफ्तार किया है। हैरान करने वाली बात ये है कि इस कार पर समाजवादी पार्टी का झंडा लगा हुआ था। जानिए पूरी खबर
लोकसभा चुनाव में सपा ने 37 सीटें क्या जीत ली इनके पैर सातवें आसमान पर है। तभी तो कोई भी काम कोई भी अपराध करने से पहले इनकी रूंह नहीं कांप रही। कुर्सी मिली नहीं सत्ता पर आए नहीं लेकिन बस 37 सीटों का नशा इस कदर सिर चढ़कर बोल रहा है कि कभी अयोध्या में नाबालिग के साथ सपा के नेता दुष्कर्म जैसी घटना को अंजम देते है, तो कभी कन्नौज में सपाई नाबालिग के साथ रेप कर देते है। अब एक और मामले सामने आया है जिसने एक बार फिर सपा पर सवालिया निशा खड़े किए है।
अंबेडकर नगर की घटना है। जहां से ये चौंकाने वाला एक मामले सामने आया। नेश्नल हाईवे पर, चलती कार में ऐसी शर्नमनाक घटना हो सकती है। आप सोच भी नहीं सकते। हाईवे पर चलती कार में रंगरलिया मनाई जा रही है। कार के अंदर ही कुछ बदमाश देह व्यापार कर रहें है। जिसमें एक बैंक कर्मी भी शामिल है। और मामले को और भी ज्यादा गंभीर बना रहा है। इस कार पर लगा झंडा। दरअसल कार पर समाजवादी पार्टी का झंडा लगा हुआ पाया गया।
दरअसल एक कार NH के हरैया बाईपास के पास 100 meter आगे एक कार को बसखारी पुलिस ने दखा। पुलिस की टीम सामने गई तो कार के शीशे खुले हुए थे। अंदर झांककर देखा तो पुलिस के भी होश उड़ गए। पुलिस ने कार के अंदर 6 युवक और 1 युवती को देखा। जिसमें से 1 युवक उस युवती के साथ गलत काम कर रहा था। इसपर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई किया औऱ सभी को कार के साथ उठाकर थाने ले आई। केस दर्ज कर लिया गया। और कार्रवाई जारी है।
वीडियो में आगे बढ़ने से पहले आरोपियों के नाम सुन लिजिए १- शिवम यादव, २- मुकेश यादव, ३- रितिक यादव, ४- पवन निषाद, सतीश कुमार ६- अमृत लाल। अब आप सोच रहे होंगे कि मैने आपको इनके नाम क्यों बताएं। दरअसल अगर अब इनपर ठोस कार्रवाई होती है। औऱ मामला राजनीतिक रूप लेता है। तो समझ लिजिए ये कह दिया जाएगा कि जाती देखकर कार्रवाई होती है। क्योंकि जब मंगेश यादव का एनकाउंटर हुआ था तो सपा प्रमुख कुछ ऐसा ही पोस्ट अपने X हैंडल पर किया था। उन्होनें कहा था कि लगता है सुल्तानपुर की डकैती में शामिल लोगों से सत्ता पक्ष का गहरा संपर्क था, इसीलिए तो नक़ली एनकाउंटर से पहले ‘मुख्य आरोपी’ से संपर्क साधकर सरेंडर करा दिया गया और अन्य सपक्षीय लोगों के पैरों पर सिर्फ़ दिखावटी गोली मारी गयी और ‘जात’ देखकर जान ली गयी। जब मुख्य आरोपी ने सरेंडर कर दिया है तो लूट का सारा माल भी पूरा वापस होना चाहिए और सरकार को मुआवज़ा अलग से देना चाहिए क्योंकि ऐसी घटनाओं का जो मानसिक आघात होता है उससे उबरने में बहुत समय लगता है, जिससे व्यापार की हानि होती है, जिसकी क्षतिपूर्ति सरकार करे।नक़ली एनकाउंटर रक्षक को भक्षक बना देते हैं। समाधान नक़ली एनकाउंटर नहीं, असली क़ानून-व्यवस्था है। भाजपा राज अपराधियों का अमृतकाल है। जब तक जनता का दबाव व आक्रोश चरम सीमा पर नहीं पहुँच जाता है, तब तक लूट में हिस्सेदारी का काम चलता रहता है और जब लगता है जनता घेर लेगी तो नक़ली एनकाउंटर का ऊपरी मरहम लगाने का दिखावा होता है। जनता सब समझती है कि कैसे कुछ लोगों को बचाया जाता है और कैसे लोगों को फँसाया जाता है। घोर निंदनीय!
इधर ये बात जैसे ही सभी को पता चली तो तहलका मच गया। सुधीर मिश्रा नाम के एख युजर ने इस जुड़ी एक वीडियो अपलोड किया औऱ लिखा कि “सपा का झंडा” लगी कार में देह व्यापार-
शिवम यादव, मुकेश यादव, रितिक यादव, पवन निषाद, सतीश, आधे नंगी हालत में गिरफ्तार, महिला भी बरामद-
37 सीट जीतते ही “समाजवाद” का प्रकोप पूरे यूपी में है। अम्बेडकर नगर की घटना-
जिसपर लोगों ने रिएक्ट किया। एक यूजर ने लिखा
1- सपा के मूल विचार " लड़के है लड़को से गलतियां हो जाती है" को सार्थक करने का प्रयास करते हुए
2- सारे अपराध करने का ठेका यही लठैत लोग लिये है का अध्यक्ष जी कितना झेलेंगे
3- लो अब और आ गए सपा वाले सब जगह से सपा वाले ही निकल रहे हैं
4- विशेष कबीले के लोगो का ये कृत्य शर्मनाक है!
5- समाजवाद का मतलब क्या है समाज में गंदगी फैलाना
6- मैं अखिलेश यादव से कहना चाहता हूं कि अपने यादव परिवार के लड़कों से स्वागत करेंगे या नहीं सपा का झंडा लगा करके यादव लोग रंगरेलियां मना रहे थे
खैर जिस तरह से आए दिन इस तरह की घटना सामने आती है। जिस तरह से अपराध की कोई न कोई कड़ी समाजवादी पार्टी से जुड़ जाती है।