Advertisement

नाखून खींचे, करंट लगाया... पोस्टमार्टम रिपोर्ट चीख-चीख कर बता रही रामगोपाल की हत्या की दर्दनाक दास्तां !

बहराइच हिंसा में मारे गए राम गोपाल मिश्रा को दर्दनाक मौत दी गई थी। गोली मारने से पहले उसे नर्क की यातना से गुजरना पड़ा था। आरोपियों ने प्लास से उसकी उंगलियों के नाखून खींच लिए थे। यही नहीं, उसे कई बार बिजली के झटके भी दिए। इसकी वजह से उसे ब्रेन हेमरेज हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी। जानिए मौत से पहले की वो दर्दनाक दास्तां जिसने सबको अंदर तक हिला दिया।
नाखून खींचे, करंट लगाया... पोस्टमार्टम रिपोर्ट चीख-चीख कर बता रही रामगोपाल की हत्या की दर्दनाक दास्तां !

यूपी के बहराइच में हुए रामगोपाल की दर्दनाक मौत से पूरा प्रदेश स्तब्ध है। और अब इसी बीच पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने सबको हिला कर रख दिया है। जी हां, रामगोपाल का पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ चुका है और ये रिपोर्ट चीख-चीख कर बता रहा है कि कैसे अब्दुल और उसके साथियों ने मिलकर रामगोपाल को तड़पा-तड़पा कर मारा है। रिपोर्ट में जो बातें सामने आई हैं, वो जानकर आपका भी खून खौल उठेगा।

क्या कहती है पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट?

मौत के 3 दिन बाद रामगोपाल मिश्रा से पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट जो खुलासे हुए हैं, वो बेहद चौंका देने वाले हैं। ये रिपोर्ट चीख-चीख कर बता रही है कि मरने से पहले रामगोपाल को नर्क की तरह यातनाएं झेलनी पड़ी थीं। जब ये जिहादी रामगोपाल को भीड़ से खींचकर अलग लेकर अब्दुल के घर गए थे, तब जो टॉर्चर इन्होंने रामगोपाल के साथ किया, वो आपको ISIS की याद दिला देगा। जिहादियों ने पहले तो रामगोपाल की उंगलियों के नाखून खींच लिए। और जब इतने से मन नहीं भरा, तब उसे करंट देकर टॉर्चर किया। इस टॉर्चर की ही वजह से रामगोपाल की मौत हो गई। लेकिन इन कट्टरपंथी जिहादियों की कट्टरता देखिए, ये यहीं नहीं रुकते हैं। मौत के बाद भी इन लोगों ने रामगोपाल को एक नहीं, दो नहीं, बल्कि 35 गोलियां मारीं। ये हम नहीं कह रहे, ये दर्दनाक दास्तान पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट बयां कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में रामगोपाल की मौत की वजह बिजली का करंट और ब्रेन हेमरेज बताई गई है।

रिपोर्ट के सामने आने के बाद हर कोई हैरान है। पुलिस कह रही है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि हत्या से पहले रामगोपाल को बुरी तरह से तड़पाया गया है। नाखून खींचने, करंट लगाने, धारदार हथियार से वार करने और गोलियां मारने के अलावा भी रामगोपाल की आंखों पर किसी नुकीली चीज से वार किया गया है।

अब जैसे ही ये रिपोर्ट सामने आई है, उसे देख ISIS के वो वीडियो सामने आने लगे हैं जिसमें वो लोगों को टॉर्चर किया करते थे। इतनी बेदर्दी से हत्या करना इन कट्टरपंथियों की बीमार दिमागी हालत को बयां करता है। और जिस तरह से इस घटना को अंजाम दिया गया है, वो साफ बताने के लिए काफी है कि रामगोपाल को मारने की साजिश पहले से ही रच ली गई थी। सब कुछ प्री-प्लांड था। एक खतरनाक योजना के तहत उसे भीड़ से अगवा किया गया। और फिर उसके साथ जानवरों जैसा व्यवहार कर उसे मौत के घाट उतार दिया गया।

तो रामगोपाल के साथ हैवानियत के सारे सच ये पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट दिखा रही है। रिपोर्ट के सामने आने के बाद पूरा पुलिस महकमा दहल गया है। पुलिस खुद अब सवालों के घेरे में आ गई है। इधर पीड़ित परिजनों से योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात की है, जिसके बाद सीएम ने परिवार को तत्काल 10 लाख की आर्थिक सहायता दिए जाने का निर्देश दिया। अधिकारियों को निर्देश देते हुए पीड़ित परिवार को आवास, शौचालय और आयुष्मान समेत सभी तरह के सरकारी योजनाओं के लाभ की बात कही है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस संबंध में अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' पर पोस्ट भी किया और लिखा कि जनपद बहराइच की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में काल-कवलित हुए युवक के शोक संतप्त परिवारी जनों से लखनऊ में भेंट की। दुख की इस घड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार पूरी संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता से पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। आश्वस्त रहें, पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना ही उत्तर प्रदेश सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। इस घोर निंदनीय और अक्षम्य घटना के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। खैर, अब देखना होगा कि पूरे मामले में परिवार और खासकर रामगोपाल को इंसाफ कब तक मिल पाती है।


Advertisement

Related articles

Advertisement