Advertisement

पंजाब : अमृतसर में किशोर समेत चार ड्रग तस्कर ग‍िरफ्तार , 4.01 किलोग्राम हेरोइन

अमृतसर में सीमा पार से की जा रही ड्रग तस्करी का पर्दाफाश, किशोर समेत चार तस्कर ग‍िरफ्तार

Author
11 Mar 2025
( Updated: 09 Dec 2025
01:08 PM )
पंजाब : अमृतसर में किशोर समेत चार ड्रग तस्कर ग‍िरफ्तार , 4.01 किलोग्राम हेरोइन
पंजाब पुलिस ने फिरोजपुर सेक्टर के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ड्रग्स की तस्करी करने वाले एक किशोर सहित चार तस्करों को पकड़ कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इन आरोपियों के पास से 4.01 किलोग्राम हेरोइन, 20,000 रुपये ड्रग मनी और तीन मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। इस कार्रवाई के बाद पुलिस ने छेहरटा और छावनी थानों में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामले दर्ज किए हैं। 

पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने जानकारी दी कि यह नशे की खेप अमृतसर में बेचने के लिए लाई जा रही थी और किशोरों को इस तस्करी में शामिल किया गया था। एक किशोर ने बताया कि वह अंतरराष्ट्रीय सीमा की बाड़बंदी के पास से ड्रग्स की खेप प्राप्त करने के लिए सतलुज नदी को पार करने के लिए नावों का इस्तेमाल करता था। कमिश्नर ने यह भी बताया कि तस्करी के लिए किशोर को पुलिस की पकड़ से बचने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था। जब खेप को अंतरराष्ट्रीय सीमा से लिया जाता था, तो क‍िशोर ही उसे लाकर अमृतसर में सप्लाई करता था।

कमिश्नर भुल्लर ने यह भी बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में से एक युवक काॅलेज में पढ़ाई कर रहा है और बाकी की उम्र 16 से 23 साल के बीच है। पुलिस कमिश्नर ने यह जताया कि यह युवा पीढ़ी पैसों के लालच में इस प्रकार की अवैध गतिविधियों में शामिल हो रही है, जो समाज के लिए बेहद चिंताजनक है।

गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा, "आज हमने 4 किलो और 1 ग्राम हेरोइन बरामद की है और 4 तस्‍करों को गिरफ्तार किया, इनमें से एक नाबालिग है। यह हेरोइन फिरोजपुर से आ रही थी, जिसे तस्करों ने नाव के जरिए सतलुज नदी को पार करके यहां लाया और फिर सप्लाई किया।" उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में पकड़े गए किसी भी आरोपी का पहले कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था, लेकिन अब ये घटनाएं गंभीर चिंता का कारण बन रही है।

Input: IANS

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें