Modi का मजाक उड़ाने वालीं कांग्रेसी Ragini Nayak को Radhika Khera ने दिया मुंहतोड़ जवाब
देश के प्रधानमंत्री की नीतियों पर आलोचना करने की बजाए। कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक उनके बाल का मजाक उड़ाने लगी है।और ये काम कांग्रेस की किसी छोटी मोटी नेता नहीं।पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक ने की । जिन्हें । एक पुरानी कांग्रेस नेता ने ही मुंहतोड़ जवाब देते हुए कह दिया। फिर कोई बोल देगा तो टेसुएं गिराने लगेंगी चाची ।
Ragini Nayak : जिस कांग्रेस ने देश को नेहरू। इंदिरा।राजीव जैसे प्रधानमंत्री दिये। वही कांग्रेस लगता है मोदी राज में अब गर्त में जाने लगी है। साल 2014 से ही लगातार तीन बार लोकसभा चुनाव हार चुकी कांग्रेस अब इतनी ओछी हरकत पर उतर आई है कि। देश के प्रधानमंत्री की नीतियों पर आलोचना करने की बजाए। उनके बाल का मजाक उड़ाने लगी है।और ये काम कांग्रेस की किसी छोटी मोटी नेता नहीं ।पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता Ragini Nayak ने की। जिन्हें ।एक पुरानी कांग्रेस नेता ने ही मुंहतोड़ जवाब देते हुए कह दिया।फिर कोई बोल देगा तो टेसुएं गिराने लगेंगी चाची।
दरअसल देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस चीख चीख पर मोदी सरकार पर लोकतंत्र की हत्या करने के आरोप लगाती रही है।लेकिन लगता है कांग्रेस अब खुद ही लोकतांत्रिक परंपराओं को भूलने लगी है। तभी तो। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जहां लगातार तीसरी बार देश की सत्ता संभालने वाले पीएम मोदी को बधाई देना भी बेहतर नहीं समझा ।तो वहीं अब उन्हीं की पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक देश के प्रधानमंत्री के बालों का मजाक उड़ाते हुए कह रही हैं।अब ये अफवाह कौन उड़ा रहा है कि असली विकास यहां हुआ है ।
कांग्रेसी प्रवक्ता रागिनी नायक को लगता है देश में हुआ विकास नजर नहीं आ रहा है। इसीलिये उनका सारा ध्यान नीतियों पर मोदी की आलोचना करने की बजाए उनके बालों का मजाक उड़ाने लगीं। लेकिन जल्द ही उनका ये मजाक उन्हीं को भारी पड़ गया। जब कांग्रेस की ही पुरानी नेता रहीं राधिका खेड़ा ने उन्हें उन्हीं की भाषा में मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा। "फिर इसी पर कोई कुछ बोल देगा तो टेसुएं गिराने लगेंगी चाची, स्टेज पे रो-रो के अकबर रोड पर बाढ़ ला देंगी, ऐसे वाहियात और गालीबाज प्रवक्ताओं से चलायेंगे मोहब्बत की दुकान ?"
ये वही राधिका खेड़ा हैं। जिन्हें कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ में रुलाया था। और उनके लिए लड़की हूं लड़ सकती हूं वाली प्रियंका गांधी ने एक आवाज तक नहीं उठाई थी। जिससे नाराज होकर राधिका खेड़ा कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी में शामिल हो गई थीं।और बीजेपी में शामिल होते ही ।अब इसी तरह से कांग्रेस नेताओं से पीएम मोदी के अपमान का बदला ले रही हैं। वैसे आपको बता दें ।ये वही रागिनी नायक हैं। जो कुछ ही दिनों पहले रोते हुए पत्रकार रजत शर्मा पर गाली देने के आरोप लगा रही थीं।
पीएम मोदी के बालों का मजाक उड़ाने वालीं कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक इसी तरह से रोते हुए पत्रकार रजत शर्मा पर गाली देने के आरोप लगाया था। तो वहीं पत्रकार रजत शर्मा ने भी इस मामले में पीछे हटने की बजाए। कांग्रेस नेता रागिनी नायक, जयराम रमेश और पवन खेड़ा के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर करने के साथ ही मानहानि के लिए 100 करोड़ रुपये का हर्जाना मांग लिया । जिसके बाद कुछ इसी तरह से रागिनी नायक रोते हुए नजर आईं। तो वहीं दिल्ली हाईकोर्ट ने भी कांग्रेस नेताओं के आरोप को गलत बताते हुए कांग्रेस नेताओं को सख्त आदेश दे दिया था कि सोशल मीडिया से इस मामले से जुड़े सभी वीडियो और ट्वीट हटाएं। रजत शर्मा मामले में रोने वालीं कांग्रेस की यही प्रवक्ता रागिनी नायक जब पीएम मोदी का मजाक उड़ाने लगीं तो बीजेपी नेता राधिका खेड़ा ने उनको मुंहतोड़ जवाब देते हुए कह दिया। फिर इसी पर कोई कुछ बोल देगा तो टेसुएं गिराने लगेंगी चाची और स्टेज पे रो-रो के अकबर रोड पर बाढ़ ला देंगी।