Advertisement

राहुल और उनके नेता ने सावरकर का किया अपमान, पोते ने कहा- मंत्री के खिलाफ केस करेंगे

राहुल गांधी सावरकर का अपमान कर पहले ही बुरे फंसे चुकी हैं, वहीं अब उनके नेता और कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव की भी मुश्किलें बढ़ने वाली है, क्योंकि उन्होंने सावरकर पर विवादित बयान दिया है, जिसके बाद सावरकर के पौत्र रंजीत सावरकर ने कांग्रेस नेता के ख़िलाफ़ मानहानि का मुक़दमा दर्ज कराने की ठान ली है
राहुल और उनके नेता ने सावरकर का किया अपमान, पोते ने कहा- मंत्री के खिलाफ केस करेंगे
Rahul Gandhi जहां जाते हैं मोहब्बत की बात करते हैं और कहते हैं किसी के प्रति हमें ऐसे शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए जो ग़लत हो, लेकिन राहुल गांधी की कथनी और करनी में फ़र्क़ है, क्योंकि पहले तो वो ख़ुद अपनी बातों से उलट जाकर ऐसी बातें बोलते हैं जो की आग लगाने वाली होती है, जैसे पूरे देश में केरोसिन फैला है बस माचिस लगाने की देरी है, अब जब पार्टी के सबसे बड़े नेता की तरफ़ से ये कहा जा रहा है तो उनके साथी कैसे पीछे रह जाएंगे, यही वजह है कि कांग्रेस के नेता और कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने ने भी एक विवादित बयान देकर सियासत में बवाल मचा दिया है, लेकिन उनके इस बयान से उनकी ही मुश्किलें बढ़ने वाली हैं । 

दरअसल, कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने दावा किया कि। "वीर सावरकर मांसाहारी थे, उन्होंने गोहत्या का विरोध नहीं किया, सावरकर चितपावन ब्राह्मण होने के बावजूद गोमांस खाते थे"

दिनेश गुंडू के इसी बयान पर अब हंगामा मच गया है, सावरकर के पोते ने तो मंत्री के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी कर ली है, वीर सावरकर के पौत्र रंजीत सवारकर ने कांग्रेस नेता के बयान पर पलटवार करते हुए कहा "सावरकर को बदनाम करना कांग्रेस की रणनीति है, चुनाव जीतने की खातिर कांग्रेस हिंदुओं को जातियों में बांटना चाहती है, यही अंग्रेजों की फूट डालो और राज करो नीति थी, पहले राहुल गांधी सावरकर के खिलाफ बयान देते थे, अब उनके नेता बयान दे रहे हैं, मंत्री का बयान बिल्कुल झूठा है"

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने जिस तरह से सावरकर का अपमान किया है उसी तरह से राहुल गांधी भी कई बार सावरकर का अपमान कर चुके हैं, जिसकी वजह से कोर्ट ने राहुल गांधी के ख़िलाफ़ समन भी जारी किया हुआ है, महाराष्ट्र के नासिक जिले की अदालत ने विनायक दामोदर सावरकर के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ दायर मानहानि के मामले में समन जारी किया है।

मतलब एक तरफ़ राहुल गांधी पहले से ही सावरकर का अपमान कर बुरे फँसे हैं वहीं दूसरी तरफ़ अब उनके नेता की भी मुश्किलें बढ़ने वाली है, क्योंकि रंजीत सावरकर ने अब उनके ख़िलाफ़ मानहानि का मुक़दमा दर्ज कराने की ठान रखी है ।
Advertisement

Related articles

Advertisement