बांग्लादेश मामले पर भारत में हुई सर्वदलीय बैठक में राहुल ने पूछ लिया बड़ा सवाल
सर्वदलीय बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया कि बांग्लादेश की स्थिति पर भारत सरकार कड़ी नजर रख रही है, जो भी स्थिति होगी उसके बारे में सूचित किया जाएगा. विदेश मंत्री ने बताया कि बांग्लादेश में करीब 12 से 13000 भारतीय हैं. स्थिति इतनी चिंताजनक नहीं है कि उनको एयरलिफ्ट करने की नौबत आए. शेख हसीना भारत में ही रहेंगी या किसी दूसरे देश में राजनीतिक शरण लेंगी इस पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है. सरकार ने हसीना से संक्षिप्त चर्चा की है और उन्होंने अपनी भविष्य की योजनाओं पर अभी कुछ भी तय नहीं किया है.