Advertisement

Rahul Gandhi ने हिंदुओं को बताया हिंसक, Paresh Rawal ने अच्छे से सुना डाला

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और विपक्ष के नेता राहुल गांधी मोदी विरोध में ये भूल जाते हैं की वो क्या बोल रहे हैं, बार बार अपने बयानों की वजह से आलोचनाओं का शिकार होने वाले राहुल गांधी ने हाल ही में हिंदू धर्म पर कुछ ऐसा बोल दिया था, जिसकी वजह से वो लोगों के निशाने पर आ गए थे।नेता विपक्ष राहुल गांधी हिंदू धर्म पर विवादित बयान देकर इस कदर बुरे फंस गए हैं की अब तक इससे पीछे नहीं छुटा पा रहे हैं
Rahul Gandhi ने हिंदुओं को बताया हिंसक, Paresh Rawal ने अच्छे से सुना डाला

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और विपक्ष के नेता राहुल गांधी मोदी विरोध में ये भूल जाते हैं की वो क्या बोल रहे हैं। बार बार अपने बयानों की वजह से आलोचनाओं का शिकार होने वाले राहुल गांधी ने हाल ही में हिंदू धर्म पर कुछ ऐसा बोल दिया था। जिसकी वजह से वो लोगों के निशाने पर आ गए थे।नेता विपक्ष राहुल गांधी हिंदू धर्म पर विवादित बयान देकर इस कदर बुरे फंस गए हैं की अब तक इससे पीछे नहीं छुटा पा रहे हैं।इस बयान की वजह से वो क़ई लोगों के निशाने पर आ गए हैं।बीजेपी सांसद कंगना रनौत से लेकर केंद्रीय मंत्री चिराग़ पासवान ने भी राहुल गांधी को उनके विवादित बयान पर जमकर लताड़ा था।

दरअसल  लोकसभा के विशेष सत्र के छठवें दिन राहुल गांधी ने संसद में कहा था की ख़ुद के हिंदू मानने वाले लोग हिंसक होते हैं। राहुल गांधी के इस बयान के बाद से ही ऐसा कह जा रहा रहा है की एक्टर ने हिंदुओं को हिंसक बताकर हिंदू धर्म अपमान किया है।संसद में हंगामा मचते देख राहुल गांधी ने अपने विवादित बयान पर सफ़ाई देते हुए कहा था की ये बयान उन्होंने बीजेपी पर दिया है। हिंदू हिंसक होते हैं बोलकर बुरे फँसे राहुल गांधी ने   संसद में भगवान शिव की तस्वीर दिखाकर भी कई विवादित बयान दे डाले। जिसके बाद संसद में बवाल मच गया था ।

वहीं बॉलीवुड़ के जाने माने एक्टर परेश रावल ने भी अलग ही अंदाज में राहुल गांधी को करारा जवाब दिया है।परेश रावल देश और दुनिया से जुड़े हर मुद्दे पर खुलकर बात करते हैं।अब उन्होंने राहुल गांधी के बयान हिंदू हिंसक होते हैं पर रिएक्ट किया है। परेश रावल ने खुद कुछ नहीं लिखा है। बल्कि उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को अपने एकाउंट पर रिपोस्ट किया है।परेश रावल ने सोशल मीडिया पर panchjanya की पोस्ट शेयर की है, जिसमें लिखा है-"हिन्दू को हिंसक बताने वाले आतंकवाद का मजहब क्यों नहीं बताते!"  "राहुल गांधी ने कन्हैया कुमार का सर काटने वालों का धर्म कभी नहीं बताया? कश्मीरी पंडितों का नरसंहार करने वालों का धर्म नहीं बताया?   मुंबई में आतंकी हमला करने वालों का धर्म कभी नहीं बताया?लेकिन हिंसा का धर्म उन्होंने कल संसद के पटल से बता दिया!"

अब परेश रावल ने जिस पोस्ट को अपने X अकाउंट पर शेयर किया है।उसपर लोग भी तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।एक यूज़र ने लिखा - कांग्रेस ने कभी मुस्लिम अंतकवादी के ख़िलाफ़ बोला नहीं है क्यों। और हिंदू को हमेशा अंतकवादी बोलता है। इतनी नफ़रत क्यों है कांग्रेस और राहुल गांधी को हिंदू से और हिंदू कैसे ऐसी पार्टी को वोट देते हे जो उसके धर्म को गटिया बोले। मुझे ऐसा लगता है वो सारे हिन्दू जो कांग्रेस को वोट करते ही उसको धर्म परिवर्तन कर लेना चाहिए ताकि हिंदू और मज़बूत हो

वहीं एक दूसरे यूज़र ने लिखा की - जिस कांग्रेस और नक़ली गांधी फ़ैमिली ने अकल्पनीय हिंदुओ का और देश का नुक़सान किया, इस को वोट देकर 99एमपी जिताये इसमें ये हिंदुओ के ख़िलाफ़ इतना ज़हर उगलता है तो जरा सोचो इनको बहुमत मील गया तो इसको ग़ज़वा ये हिन्द बनानेनसे कौन रोकेगा?हिंदुओ ख़तरे की घंटी बजी है समय रहते जाग जाओ।

तो देखा आपने लोग परेश रावल ने भी राहुल गांधी को जमकर लताड़ा है। साथ ही सोशल मीडिया यूज़र्स ने भी कांग्रेस को लपेटे में ले लिया है।बता दें कि राहुल गांधी के बयान पर कुछ दिनों पहले कंगना ने भी अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की थी।कंगना ने तो राहुल गांधी को stand up comedian बता दिया था।

बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी अपने विवादित बयान की वजह से लोगों के निशाने पर आए हो। इससे पहले भी वो कई बार अपनी फ़ज़ीहत करवा चुके हैं।

Advertisement

Related articles

Advertisement