कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे से राहुल गांधी ने पार्टी संगठन में बदलाव की कर दी मांग !
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को भले ही थोड़ी राहत मिली हो लेकिन इसके बाद जैसे अलग-अलग राज्यों में विधानसभा के चुनाव हुए उनमें से ज्यादातर राज्य कांग्रेस पार्टी को हार का सामना करना पड़ा। पार्टी को लगे झटके के बाद अब कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने संगठन को लेकर मंथन का दौर शुरू हो चुका है।
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को भले ही थोड़ी राहत मिली हो लेकिन इसके बाद जैसे अलग-अलग राज्यों में विधानसभा के चुनाव हुए उनमें से ज्यादातर राज्य कांग्रेस पार्टी को हार का सामना करना पड़ा। पार्टी को लगे झटके के बाद अब कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने संगठन को लेकर मंथन का दौर शुरू हो चुका है। इसके साथ ही चुनाव आयोग की इन चुनावों में भूमिका पर भी सवाल खड़े किए जा रहे है। कांग्रेस पार्टी ने अब देशव्यापी आंदोलन शुरू करने का ऐलान कर दिया है। यह आंदोलन एवं समेत पूरी चुनाव प्रक्रिया को लेकर उठ रहे सवालों के लिए होगा।
साल 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन थोड़ा सुधरा तो जरूर लेकिन उस प्रदर्शन को पार्टी आगे नहीं भूना पाई। महाराष्ट्र, हरियाणा विधानसभा में बुरी हार का सामना करना पड़ा तो वही झारखंड और जम्मू कश्मीर में सहयोगी दलों के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी सरकार में है। अब इन नतीजों को देखते हुए पार्टी संगठन में सुधार के लिए बड़े कदम उठाने की तैयारी में है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी ने पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से इन चुनावों में हार की वजह जवाबदेही तय कर चाबुक चलाने के लिए कहा है।
राहुल गांधी ने की अपील
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की इस बैठक में राहुल गांधी ने कई अहम बातें सबके सामने रही वही पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए भी संदेश दिया है। राहुल गांधी ने नेताओं से हौसला ना खोने की अपील की है। इसके साथ ही राहुल गांधी ईवीएम के अलावा पूरी चुनाव प्रक्रिया पर उठते हुए कहा चुनाव आयोग निष्पक्ष भूमिका नहीं निभा रहा है।
पार्टी के कार्यकर्ता और नेताओं के बीच न हो गुटबाज़ी
सीडब्लूसी की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने पार्टी के नेता को सबसे बड़ी नसीहत दे डाली है। पार्टी के नेता गुटबाज़ी न करें और अनुशासन का पूरा ध्यान रखें। इस बैठक में खड़गे के तेवर सख़्त दिखाई दे रहा था। इस बैठक में सबसे रोचक वाक्य तब सामने आया जब कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने चुनावी जवाबदेही और संगठन के फैसलों में होने वाली देरी को लेकर कहा की व्यवस्था को ठीक करने और पटरी पर लाने के लिए चाबुक चलाना होगा। पार्टी अध्यक्ष के इस बात का कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा समर्थन करते हुए तुरंत कहा कि खरगे जी चाबुक चलाइए ! इसके साथ ही चुनाव आयोग के कार्यकलापों पर भी इस बैठक में कई बातें उठी। कांग्रेस बैलेट से चुनाव करवाए जाने के लिए लंबे समय से माँग करती रही है। इसको लेकर अब पार्टी ने देशव्यापी आंदोलन शुरू करने का भी एलान किया है। ग़ौरतलब है कि लोकसभा के बाद जिन राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने थे उसको लेकर कांग्रेस पार्टी कि उम्मीद थी कि पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी। लेकिन हरियाणा में जीत की संभावना के बावजूद बड़ी हार और महाराष्ट्र में ख़राब प्रदर्शन से कांग्रेस आलाकमान नाराज़ है। यही वजह है कि इस अहम बैठक में संगठन को लेकर भी कई बटे उठी है। अब देखना दिलचस्प होगा कि पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव से पहले क्या कुछ बदलाव करती है।