पत्रकार से मारपीट कर बुरे फंसे राहुल गांधी, अब मोदी ने ले ली क्लास!
अमेरिका गए भारत के एक पत्रकार पर जो जुल्म हुआ उसने सभी को झकझोर कर रख दिया। PM मोदी को भी ये बात टीस की तरह लगी। और प्रधानमंत्री मने अपने जम्मू कश्मीर के डोडा में जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। सुनिए क्या कहा।
अमेरिका की धरती पर हिंदुस्तान के एक बेटे के साथ जब बदसलूकी हुई। तो वो देश के प्रधानमंत्री से नहीं बर्दाश्त हुआ । वो ये सह नहीं पाए कि कोई व्यक्ति जो खुद को भारतीय करता है। मोहब्बत की दुकान चलाने की बात करता है। वो असल में नफरत की दुकान चला रहा है। दरअसल अमेरिका में एक पत्रकार के साथ क्या हुआ आज ईसे देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया जानती है। जो अभद्रता और जुल्म उस बारतीय पत्रकार के साथ कांग्रेसियों ने किया। आज उसे दुनिया पड़ रही है, सुन रही है और राहुल की बड़ी बड़ी बातों पर सवाल भी उठा रही है।
विदेश की धरती पर पत्रकार रोहित शर्मा के साथ जो हुआ उसके राहुल गांधी और कांग्रेसियों का काला सच और इनके काले कारनामों का कच्चा चिट्ठा खोल सबके सामने ला दिया है। ये बात लोगों को टीस पहुंचा रहा था। और ये टीस पीएम मोदी के दिल तक लगी। जम्मू-कश्मीर में अपनी पहली चुनावी रैली के दौरान पत्रकार पर जुल्म का मुद्दा उठाया और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
पीएम मोदी ने उन तीन खानदानों की भी बात की जीनकी वजह से जम्मू कश्मीर कभी आगे नहीं बढ़ पाया।
यहां पीएम मोदी ने पीडीपी और national Conference को भी लपेटे में ले लिया।
बता दें कि 370 निरस्त होने के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर में चुनाव हो रहें है। 10 सालों बाद यहां विधानसभा चुनाव होने वाले है। लोकसभा चुनाव के दौरान 35 सालों में सबसे ज्यादा मतदान प्रतिशत देखा गया। ये मतदान प्रतिशत बताते है कि सुधार तो हुए है। और यही सुधार जम्मू कश्मीर की तर्किकी की गाथा लिखेगा। खैर जिस तरह से पीएम मोदी ने राहुल गांधी को लपेटें में लिया है। कांग्रेस का काला सच सबके सामने लाकर रख दिया है।