रांची में बीजेपी पर जमकर बरसे राहुल गांधी "आदिवासी देश के पहले मालिक थे" बीजेपी इन्हें आदिवासी कहती थी
कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी "संविधान सम्मान सम्मेलन" में रांची पहुंचे थे। रांची पहुंचते ही विपक्ष के नेता ने कई मुद्दों पर अपनी बात कही और बीजेपी को जमकर घेरा। उन्होंने दलित,आदिवासी और ओबीसी समुदायों के हक को लेकर कई बाते कहीं।
झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही चुनावी सरगर्मियां बढ़ गई है। सत्ता पक्ष और विपक्ष का एक दूसरे को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है। ऐसे में कांग्रेस और विपक्ष के नेता राहुल गांधी झारखंड की राजधानी रांची पहुंचे। राहुल गांधी " संविधान सम्मान सम्मेलन" में पहुंचे थे। रांची पहुंचते ही विपक्ष के नेता ने कई मुद्दों पर अपनी बात कही और बीजेपी को जमकर घेरा।
"आदिवासी देश के पहले मालिक थे" बीजेपी इन्हें आदिवासी कहती थी
झारखंड की राजधानी रांची पहुंचे राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार की जमकर आलोचना की और कई मुद्दों पर घेरते हुए कहा...
"जब बीजेपी के लोग आदिवासी को वनवासी कहते हैं। तब वे आपके इतिहास आपके जीने के तरीके को खत्म करने की कोशिश करते हैं।आदिवासी का मतलब है - देश के सबसे पहले मालिक। आदिवासी सिर्फ एक शब्द नहीं है,बल्कि आपका पूरा इतिहास है"।
देश की राष्ट्रपति एक आदिवासी थी इसलिए उन्हें नहीं बुलाया गया
राहुल गांधी ने केन्द्र सरकार को जमकर घेरा उन्होंने कहा कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए सिर्फ उद्योगपतियों को बुलाया गया। लेकिन राष्ट्रपति को निमंत्रण नहीं दिया गया। क्योंकि वह आदिवासी थी। केंद्र सरकार ने ईडी,आयकर विभाग,सीबीआई,चुनाव आयोग पर कब्जा कर रखा है। राहुल ने संविधान पर हमले की बात कही और संरक्षण पर भारी चिंता जताई।
आरक्षण पर भी जमकर बोले राहुल गांधी
राहुल ने बीजेपी को आदिवासियों के लिए हानिकारक बताया और कई आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार आने पर 50% आरक्षण हटाया जाएगा। जाति जनगणना को समाज का एक्स-रे बताया। मोदी पर भी राहुल ने करारा हमला किया और कहा कि जाति जनगणना के वो विरोधी है।
आदिवासियों के धरोहर को भाजपा ने नष्ट किया
रांची पहुंचे राहुल गांधी ने हर एक मुद्दे पर बीजेपी पर करारा हमला किया। उन्होंने बीजेपी पर आदिवासियों की धरोहर,इतिहास, परंपरा,चिकित्सा पद्धतियों के साथ एजुकेशन सिस्टम में आदिवासी,किसान और ओबीसी समुदायों के इतिहास को भी नष्ट करने का आरोप लगाया। वहीं सरकारी नौकरियों में ओबीसी,दलित और आदिवासी प्रतिनिधित्व की भी कमी को उजागर करते हुए बताया कि शीर्ष 90 आईएएस अफसरों में सिर्फ 3 ओबीसी आईएस अफसर हैं। केंद्र सरकार के वित्त मंत्रालय में कोई दलित या आदिवासी नहीं है। बीजेपी के पास फंड और संसाधनों पर नियंत्रण है। लेकिन कांग्रेस के पास ईमानदारी है। राहुल गांधी ने इस "संविधान सम्मान सम्मेलन" में आदिवासी,दलित और ओबीसी समुदायों के अधिकारों को लेकर यह बातें कही।
झारखंड में 13 और 20 नवंबर को मतदान
बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। यहां कुल 81 सीटों पर 2 चरणों में मतदान होगा। पहले चरण में 13 नवंबर को 43 सीटों पर और 20 नवंबर को 38 सीटों पर मतदान होगा। चुनावी नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। जानकारी के लिए बता दें कि झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस इंडिया गठबंधन के तहत चुनावी मैदान में लड़ाई लड़ेंगे। इनमें सबसे ज्यादा 43 सीटों पर जेएमएम,29 पर कांग्रेस,राजद को 5 और भाकपा को 4 सीटें मिलने एक अनुमान हैं।