Advertisement

धक्का मुक्की मामले में बीजेपी के आरोपों पर राहुल गांधी ने दी प्रतिक्रिया, सबकुछ कैमरे में क़ैद

है। सत्ताधारी दल बीजेपी के वरिष्ठ सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाया है कि उन्हें राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया जो उनके ऊपर गिर गया जिसके बाद वे नीचे गिर पड़े और उनके सिर में चोट लग गई। इसको लेकर बीजेपी ने राहुल गांधी पर हमला बोला तो वही ख़ुद कांग्रेस नेता ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
धक्का मुक्की मामले में बीजेपी के आरोपों पर राहुल गांधी ने दी प्रतिक्रिया, सबकुछ कैमरे में क़ैद
संसद के शीतकालीन सत्र के हर दिन कोई न कोई नया ऐसा मामला होता है जो सियासी सरगर्मी बढ़ा देता है। ऐसा ही एक वाक्य एक बार फिर मामला सामने आया है। सत्ताधारी दल बीजेपी के वरिष्ठ सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाया है कि उन्हें राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया जो उनके ऊपर गिर गया जिसके बाद वे नीचे गिर पड़े और उनके सिर में चोट लग गई। इसको लेकर बीजेपी ने राहुल गांधी पर हमला बोला तो वही ख़ुद कांग्रेस नेता ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।


कैमरे में सब क़ैद है

दरअसल, बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी ने राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया जो उनके ऊपर गीरा जिसके चले वो चोटिल हो गए है। सारंगी ने कहा, “मैं सीढ़ियों पर खड़ा था। तभी राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया और वो मेरे ऊपर गिर गए। जिससे मैं गिर गया और मुझे चोट लग गई।” वहीं, राहुल गांधी ने इस पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “कैमरे में सब कैद होगा। मैं सदन में जाने की कोशिश कर रहा था। इस बीच, भाजपा के सांसदों ने मुझे धकेला और धमकाया। खड़गे जी को भी धक्का लगा। ” उन्होंने आगे कहा, “हमें धक्का मुक्की से कुछ नहीं होता है। हम संसद के अंदर जा रहे थे। भाजपा के सांसद हमें संसद जाने से रोक नहीं सकते हैं।”


हमें सदन में जाने से नहीं रोक सकते 

राहुल ने कहा, “संसद में जाना मेरा अधिकार है। मुझे कोई रोक नहीं सकता है। मैं संसद के भीतर जाना चाहता था। लेकिन, मुझे रोका गया। भाजपा के सांसद मुझे लगातार रोकने की कोशिश कर रहे थे। वो मुझे प्रवेश द्वार पर रोकने की कोशिश कर रहे थे। कांग्रेस सांसद बोले, “यह लोग लगातार संविधान पर प्रहार कर रहे हैं। यह लोग बीआर अंबेडकर की स्मृति को खत्म करना चाहते हैं, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे।इस बीच, प्रियंका गांधी से भी सवाल किया गया कि क्या आपके साथ भी धक्का-मुक्की हुई है, तो उन्होंने इस पर किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया देने से साफ इनकार कर दिया।


बता दें कि संसद भवन परिसर में इंडिया ब्लॉक के नेता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब अंबडेकर के संदर्भ में की गई टिप्पणी को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी नेता अमित शाह का इस्तीफा मांग रहे हैं। यह विरोध प्रदर्शन डॉ अंबडेकर की प्रतिमा से लेकर मकर द्वार तक किया जा रहा है।
Advertisement
Advertisement