MSME पर Rahul को दो विचार, BJP ने खोलकर रख दी सच्चाई
MSME पर राहुल की दो राय को देखकर भड़के यूजर्स। कभी सिर्फ 'MSME की मदद मत करो' कहने वाले राहुल अब 'कोविड में सरकार ने MSME के लिए कुछ नहीं किया' कह रहे है।
Rahul Gandhi : 18वीं लोकसभा का पहला सत्र काफी दिलचस्प हो चला है। एस सत्र ने एक पार्टी की अलग अलग विचारधारा को इस तरह से दिखाया। जिससे जनता हैरान हो गई। दरअसल 29 जुलाई के सत्र के दौरान Rahul Gandhi बड़े बेबाक अंदाज में कई मुददों को लेकर अपनी बातों को रख रहें थे। इसमें Budget से लेकर कई अन्य मुद्दे शामिल थे। इसमें एक अहम मुद्दा था युवाओं के रोजगार को लेकर, जिसमें राहुल गांधी मोदी सरकार को घेरते और खरी खोटी सुनाते नजर आ रहें है।
राहुल कह रहें थे कि सरकार ने टैक्स टेररिज्म को रोकने के लिए कुछ भी नहीं किया है। उन्होंने कहा 'टैक्स टेररिज्म के कारण और आपकी नीतियों हैं, जो कोविड के समय बड़े बिजनेस की मदद की और छोटे और मीडियम बिजनेस थे उनको खत्म कर दिया।इसके कारण हिन्दुस्तान के युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा'
इसी बीच राहुल का एक पुराना वीडियो आपको दिखाते है। जो काफी ज्यादा ट्रेंड कर रहा है। इसमें राहुल गांधी बोलते दिख रहें है कि बड़े बिजनेस की मदद करो, MSME की नहीं। आप भी सुनिए।
राहुल की एक ही मुद्दे पर दो बातों से लोग हैरान है। इन दोनों वीडियो को एक साथ क्लब कर भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने पोस्ट किया। और राहुल की सच्चाई सबके सामने लाकर रख दी। इस वीडियो में सोमवार को राहुल के बजट सत्र का भाषण है, जिसमे वो टैक्स टेररिज्म की बात कर रहें थे, वहीं दूसरा वीडियो कोरोना काल का है जब राहुल ने कहा था बड़े बिजनेस की मदद करो MSME की नहीं। पहले जो वीडियो पुनावाला ने डाला है उसे पुरा देखिए।
वीडियो पोस्ट करते वक्त शहजाद पूनावाला ने लिखा- If hypocrisy had a face! आज राहुल गांधी कहते है MSME को मदद करो , बड़े बिज़नेस को नहीं, कोविड में कहा : MSME को नहीं बड़े बिज़नेस को मदद करो !
अब इस वीडियो पर यूजर अलग अलग तरह की कमेंट कर रहे है।
1- ये कुछ भी बोलेगा इसको इसके दुखती रग को ढूँढो और उसपर हमला करो ! सुकन्या, नेशनल हेराल्ड केस, चाइना वाला MOU को सार्वजनिक करने की माँग , इसके काला धन का लिस्ट सार्वजनिक करो ! ये लड़ाई आर पार की है इसे बीजेपी के शीर्षस्थ नेताओं को समझना होगा वरना पछताओगे ! यही समय है घेरो इस का भांडा फोड़ करो ! @narendramodi,@AmitShah,@JPNadda जी से कहो की बीजेपी के नौजवान सांसद @RavneetBittu, @ianuragthakur,@nishikant_dubey जैसे वक्ताओं को आगे लाओ ताकि राहुल के ईंट का जवाब पत्थर से मिले !! मोदी जी क्यों नहीं इसके सारे केस का पर्दाफाश कर रहें है ????
2- मूर्ख है ये राहुल गांधी, इसको ना तो धर्म की समझ है और ना इकोनॉमी की।
3- बिन पेंदी का लोटा है पप्पू।
4- He should NOT be allowed to lie in Parliament।
5- Seems he is under influence of something solid।
6- GIRGIT ।
तो देखा आपने जब राहुल के एक ही मुद्दे पर दो विचारधारा सामने आए। तो लेगों ने उनकी फजीहत कैसे कर डाली।