हिन्दुओं पर चुप राहुल -अखिलेश की योगी ने अक्कल ठिकाने ला दी
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर दहाड़े योगी
सीएम योगी यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा उस समय 10 लाख हिन्दू एक साथ काटे गए थे हिन्दू -सिख सभी आज वही हो रहा ।आज वही तोड़फोड़ ,लूटपाट ,बहन -बेटियों के साथ अत्याचार लेकिन सब चुप है । आज हम वही त्रासदी झेल रहे है और आज हम ऐसे कार्यक्रम को केवल एक औपचारिकता बनाकर अपनी बात करने पर सीमित हो जाते है ,आखिर कब हम इतिहास की गलतियों से सबक लेंगे ।
वही यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने भी इस पर बड़ा बयान दिया है ,उनका कहना है की आज का दिन सिर्फ विभाजन विभाषिका दिवस का कार्यक्रम नहीं बल्कि ये संकल्प लेने का दिन है की फिर कभी कोई पाकिस्तान भारत से अलग होकर के बनने की सोच भी नहीं ला पाए ।साथ ही मदरसे की शिक्षा पर भी भड़के केशव प्रसाद मौर्या ,उन्होंने कहा मदरसे की शिक्षा में एक नक्शा दिखाया जाता है । अखंड भारत का नक्शा ,उस अखंड भारत में एक हिंसा दिखाया जाता है जो आज का पाकिस्तान और बांग्लादेश है ।बच्चों को बताया जाता है कि जो पाकिस्तान और बांग्लादेश जो आज देखो मुस्लिमों का देश है ।पहले किसका था आज किसका है बहुत हसकर बताया जाता है की हसकर लिया पाकिस्तान और लड़कर लेंगे हिंदुस्तान ।
सीएम योगी ने दूसरे देशों में हो रहे हिन्दुओं पर अत्याचार को लेकर सभी हिन्दुओं को अलर्ट किया और कहा है कि जाग जाओ वरना भारत का भी यही हाल होगा ।राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिए काम करना ज़रूरी है बोलने से कुछ नहीं होगा हमे साथ आना होगा लड़ना होगा ।