Advertisement

‘फकीर’ Modi का मज़ाक़ उड़ाने वाले Rahul के पास बेहिसाब दौलत ! खुलासे से कांग्रेस में हड़कंप !

हाल ही में पीएम मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन पर्चा भर दिया। इसी दौरान जो जानकारी सामने आई वो ये कि पीएम मोदी करोड़ों की संपत्ति के मालिक है, जानिए उनके पास क्या क्या है ? लेकिन दूसरी तरफ़ ये भी जानिए कि पिछले पांच सालों में राहुल गांधी की संपत्ति कितनी तेज़ी से बढ़ी है ?
‘फकीर’ Modi का मज़ाक़ उड़ाने वाले Rahul के पास बेहिसाब दौलत ! खुलासे से कांग्रेस में हड़कंप !

आपने राहुल गांधी को अकसर प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए देखा होगा।कभी कपड़ों पर सवाल उठाते हैं, कभी विदेश यात्रा पर कटाक्ष करते हुए नज़र आते हैं वो शायद ये भूल जाते हैं कि वो प्रधानमंत्री हैं और प्रधानमंत्री सिर्फ़ आपका या मेरा नहीं बल्कि सबका होता है।प्रधानमंत्री विदेशों में घूमने नहीं बल्कि दो देशों के बीच व्यापार को आगे बढ़ाने जाता है, द्विपक्षीय वार्ता को मज़बूत करता है, लेकिन राहुल बेचारे ये सब कैसे जानेंगे पीएम बने थोड़ी हैं, सपना ही तो देख रहे हैं खैर, मुद्दे पर आते हैं , तो जो राहुल गांधी बार बार मोदी के कपड़ों या विदेशी यात्राओं पर सवाल उठाते हैं, उनका जवाब दोनों के हलफ़नामे ने दे दिया है।

वही हलफनामा जो दोनों नेताओं ने चुनावी नामांकन भरने के दौरान दाखिल किया। इसी से सामने गया कि नरेंद्र मोदी के पास कितनी संपत्ति है और राहुल गांधी के पास कितनी प्रॉपर्टी है। सबसे दिलचस्प बात तो ये है कि बेचारे मोदी प्रधानमंत्री रहते हुए उतनी संपत्ति नहीं बना पाए जितनी सांसद राहुल ने बना ली। सबसे पहले आपको बताते हैं मोदी की संपत्ति। ख़ुद को फ़क़ीर बताने वाले पीएम मोदी के पास कुल संपत्ति 3 करोड़ की पाई गई है। उनके पास अपनी कोई गाड़ी नहीं है, अपना कोई बंगला नहीं है।अचल संपत्ति के नाम पर उनके पास कुछ नहीं है। उनके पास क्या है और क्या नहीं जरा विस्तार से समझिए।

कितनी संपत्ति के मालिक हैं पीएम मोदी ?

नक़दी- 52,990 रूपये

बैंक बचत खाते में- 80304 रूपये

एफ़डी और बचत पत्र- 2,94,74, 736 रूपये

सोने की चार अंगूठी- 45 ग्राम- 267750

कुल चल संपत्ति- 3, 02,06, 880 (3.02 करोड़) कोई अचल संपत्ति नहीं है।

बात करें अगर पिछले लोकसभा चुनावों की तो पीएम ने पिछले नामांकन के दौरान गांधी नगर में एक ज़मीन का ज़िक्र किया था लेकिन कुछ महीने पहले वो भी दान में दे दी थी, इसीलिए इस बार उसका भी उल्लेख नहीं किया गया। इसके अलावा इस नामांकन पत्र में मोदी ने पत्नी के कॉलम में जसोदा बेन लिखा है, लेकिन उनकी संपत्ति के बारे में पता नहीं लिखा गया है। साल 2019 में पीएम ने शपथ पत्र में जसोदा बेन का ज़िक्र नहीं किया था।

खैर, अब मोदी की संपत्ति देखकर और सुनकर कुछ उन्हें ट्रोल करेंगे..कहेंगे कि बताओ फ़क़ीर फ़क़ीर कहकर 3 करोड़ जुटा लिए पीएम को ट्रोल करने से पहले जरा एक बार राहुल गांधी की नेट वर्थ भी जान लीजिए। हाल ही में राहुल ने केरल की वायनाड सीट से नामांकन दाखिल किया था। राहुल ने इस दौरान खुलासा किया था कि उनके पास 20 करोड़ की संपत्ति है। सोचिए 2019 में जिस राहुल ने अपनी नेटवर्थ 6 करोड़ लिखवाई थी उनकी इनकम 5 सालो में कितनी बढ़ गई कि 20 करोड़ तक जा पहुँची। 

कितनी संपत्ति के मालिक हैं राहुल गांधी ?

नक़दी- 55 हज़ार रूपये

बैंक बचत खाते में- - 26 लाख रूपये

शेयर मार्केट में निवेश- 4.33 करोड़

म्यूचुअल फंड में निवेश- 3.81 करोड़ रूपये

4.2 लाख रूपये का 333.3 ग्राम सोना है।

15, 21, 740 रूपये के गोल्ड बॉन्ड

राहुल के पास लगभग 2 करोड़ 10 लाख 13 हज़ार से ज़्यादा की बताई गई है।राहुल के पास भी गाड़ी और घर नहीं है।

मोदी के मुक़ाबले देखा जाए तो राहुल बहुत ज़्यादा अमीर हैं। राहुल की संपत्ति में कुल 28 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है जिसकी चर्चा हर तरफ़ हो रही है। राहुल गांधी ने शपथ पत्र में बताया है कि बीते पांच सालों में उन्हें कुल 6 करोड़ रुपये की आमदनी हुई। राहुल गांधी ने कहा है कि उनके खिलाफ 18 मामले लंबित हैं। इनमें मोदी सरनेम मानहानि केस भी शामिल है। जिसमें उन्हें सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है। राहुल की संपत्ति में कुल बढ़ोतरी 4.5 करोड़ रुपये की हुई है। राहुल गांधी ने 2019 के शपथ पत्र में 15.9 करोड़ रुपये की संपत्ति होने का जिक्र किया था। राहुल गांधी ने शपथ पत्र में बताया है कि उनके 25 अलग-अलग कंपनियों के शेयर हैं। जिनका कुल मूल्य 4.33 करोड़ रुपये है। इसके अलावा उन्होंने इसके सात म्युचल फंड है। जिनकी कुल वैल्यू 3.81 करोड़ रुपये है। 

Advertisement

Related articles

Advertisement