संसद से राहुल ने लिखी गठबंधन से खात्मे का स्क्रिप्ट, अब मोदी को कौन रोकेगा!
राहुल गांधी ने करीब 2 साल बाद वीर सावरकर के जरिए मोदी सरकार पर निशाना साधा है, लेकिन सावरकर को माफी वीर बताना उन्हें महाराष्ट्र में भारी पड़ सकता है. पहले से ही शिवसेना (उद्धव) से कांग्रेस की तनातनी चल रही है और उद्धव सावरकर को वीर बताते रहे हैं. ऐसे में राहुल के इस बयान के बाद कहा जा रहा है कि उद्धव की पार्टी कोई बड़ा फैसला ले सकती है.