Raj Thackeray का ऐलान- मस्जिदों से नहीं हटे लाउडस्पीकर तो उसके सामने होगा हनुमान चालीसा का पाठ
Maharashtra की 135 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने वाले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे का दिखा योगी वाला अंदाज, महाराष्ट्र में कर दिया ऐलान अगर लाउडस्पीकर नहीं हटाए गये तो हम मस्जिदों के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे !
जब तक उत्तर प्रदेश की सत्ता योगी के हाथ में नहीं थी। यूपी में कुछ ऐसा ही चलता था। उत्तर प्रदेश में सड़क घेर कर नमाज होती थी। मस्जिदों के लाउडस्पीकर से अल्लाह हू अकबर गूंजता था। लेकिन जैसे ही योगी सत्ता में आए। सबकुछ बदल गया। क्योंकि योगी ने सत्ता में आते ही सड़क पर नमाज भी बंद करवा दी और मस्जिदों से लाउडस्पीकर भी उतरवा दिया।
यूपी में योगी सरकार ने मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतरवाए तो। अब इसकी गूंज महाराष्ट्र में भी सुनाई देने लगी है। और महाराष्ट्र में इस मुद्दे को हवा दे रहे हैं।फायरब्रांड नेता राज ठाकरे। जिनकी पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना चुनाव भी लड़ रही है।
दरअसल हिंदुत्व की राजनीति महाराष्ट्र की पहचान रही है। जब तक बाल ठाकरे थे। इसी महाराष्ट्र से हिंदुत्व की हुंकार भरते थे।और उनके जाने के बाद उद्धव ठाकरे हिंदुत्व की बात किया करते थे। लेकिन कांग्रेस और एनसीपी के साथ गठबंधन की वजह से लगता है वो भी हिंदुत्व को भूल गये हैं। और अब उनकी ये कमी राज ठाकरे पूरी करते हुए नजर आ रहे हैं। जिन्होंने महाराष्ट्र की 135 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। और सभी को चुनाव जिताने के लिए हिंदुत्व को धार देने में लगे हुए है। जिसका ट्रेलर उन्होंने पुणे की एक चुनावी रैली में दिखाया।जब उन्होंने खुल्ला ऐलान कर दिया कि। "महाराष्ट्र की सभी मस्जिदों से लाउडस्पीकर जल्द से जल्द हटा दिये जाने चाहिए, कहीं भी लोगों को परेशानी पहुंचाने वाले लाउडस्पीकर नहीं बजने दिये जाएंगे, अगर लाउडस्पीकर मंदिर में है और 365 दिन बज रहे हैं तो उन्हें भी हटा दें, हम लोग बस मंदिर जाते हैं भगवान के पैर छूते हैं और एक मिनट में वापस आ जाते हैं"
राज ठाकरे यहीं नहीं रुके। उन्होंने यहां तक कह दिया कि। " जब बाला साहेब ठाकरे के बेटे यानि उद्धव ठाकरे सीएम थे तब भी मैंने लाउडस्पीकर का विरोध किया था, उस दौरान मेरे 17 हजार कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज किये गये और अब अगर लाउडस्पीकर नहीं हटाए गये तो हम मस्जिदों के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे"
मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटाए जाने पर उसी के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करने का चैलेंज देने वाले राज ठाकरे जब अमरावती में चुनाव प्रचार करने गये तो।वहां भी उन्होंने योगी वाले तेवर में हिंदुओं को झकझोरा। जैसे सीएम योगी कहा करते हैं। बंटोगे को कटोगे। कुछ उसी अंदाज में राज ठाकरे ने भी अमरावती में कहा कि।"हिंदू बिखरे हुए हैं वे सिर्फ दंगों के दौरान एक साथ आते हैं और मुसलमान मस्जिदों से महाविकास अघाड़ी को वोट देने के लिए फतवा जारी कर रहे हैं, लोकसभा चुनाव में आपने देखा होगा कि हिंदुओं के वोट बिखर जाते हैं क्योंकि हम हिंदू हैं तो सिर्फ दंगों के दौरान हिंदू होते हैं, ये सड़क पर नमाज पढ़ते हैं, सबका धर्म उनके घर में है तो फिर सड़क पर नमाज क्यों पढ़ी जाती है ?
जिस तेवर। और जिस अंदाज में राज ठाकरे महाराष्ट्र में दहाड़ रहे हैं। कुछ इसी तरह से कभी महाराष्ट्र में बाल ठाकरे दहाड़ते थे। एक बार तो जब उनसे पूछा गया था कि क्या बाबरी मस्जिद गिराने में आपका हाथ था ?। जिस पर उन्होंने यहां तक कह दिया था कि ‘हाथ नहीं पांव था’ कहते हैं इस तरह के तेवर और अंदाज उनके बेटे उद्धव ठाकरे में नजर नहीं आता। अब ये कांग्रेस के साथ गठबंधन की मजबूरी है या कुछ और है। ये तो फिलहाल वही जान सकते हैं। लेकिन हां। राज ठाकरे के भाषणों को सुनकर जरूर लोगों को लगता है कि उनमें बाल ठाकरे की छवि दिखती है।