Advertisement

राजा भइया सऊदी में फंसे प्रदीप को भारत ले आए, मोदी सरकार पर बोली बड़ी बात

रघुराज प्रताप सिंह ‘राजा भइया’ ने किया कमाल, भारत सरकार का राजा भइया ने किया धन्यवाद, जानिए पूरी ख़बर
राजा भइया सऊदी में फंसे प्रदीप को भारत ले आए, मोदी सरकार पर बोली बड़ी बात

कुंडा से विधायक और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह राजा भइया की कोठी पर जनता दरबार लगते हुए आज भी देखा जा सकता है, जहां पर क्षेत्र की जनता की समस्याएं वो ख़ुद सुनते हैं।राजा भइया केवल जनसुनवाई ही नहीं करते, समस्याएँ ही नहीं सुनते बल्कि उसका निस्तारण भी करते हैं।वो चाहे क्षेत्र की समस्या की बात हो, ज़िले की हो, राज्य की हो या फिर देश की, राजा भइया अपनों के लिए हर जगह जंग लड़ने के लिए तैयार रहते हैं। जिसका जीता-जागता उदाहरण है सऊदी अरब में किया गया उनका सराहनीय काम, जिसकी वजह से वो चर्चा में हैं।

राजा भइया ने मुस्लिम देश में काटा गदर 


बता दें कि, रघुराज प्रताप सिंह ‘राजा भैया’ ने मुस्लिम देश सऊदी अरब में फंसे अपने क्षेत्र के बीमार युवक को भारत सरकार की मदद से वापस देश ले आए और उसका इलाज भी शुरू करवा दिया है।

जानकारी के मुताबिक़- बाबागंज विधानसभा क्षेत्र के प्रदीप सऊदी अरब के अलकर्ज शहर में गंभीर रूप से बीमार होने के बाद फंस गए थे, वो वहां काम करने के लिए काम करने गए थे, जहां गंभीर रुप से बीमारी ने जकड़ लिया, जिसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन प्रदीप के परिवार वालों के पास ख़बर पहुंची तो सबकी हालत ख़राब हो गई, ऐसे में जब परिवार वालों को कुछ नहीं समझ नहीं आया तो वो राजा भैया के पास पहुंचे, जिसके बाद राजा भइया ने प्रदीप के परिजनों को वापस लाने का भरोसा दिलाया, फिर एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह ‘गोपाल’ को जिम्मेदारी दी गई, विदेश मंत्रालय से संपर्क किया, विदेश मंत्रालय से संपर्क किया गया और प्रदीप सरोज को भारत लाया गया।

राजा भइया के प्रयास से प्रदीप को भारत लाया गया और लखनऊ में इलाज शुरु करवा दिया गया, जिसके बाद राजा भइया ने एक ट्वीट करते हुए मोदी सरकार का धन्यवाद किया।स्वदेश में स्वागत है प्रदीप, प्रयास सफ़ल हुआ, जनसत्ता दल परिवार, ख़ास तौर पर अक्षय प्रताप सिंह ‘गोपाल’ का आभार, विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर, विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह और मंत्रालय का विशेष धन्यवाद, इसके जवाब में अक्षय प्रताप सिंह गोपाल ने कहा, धन्यवाद भैया, सब आपकी प्रेरणा से हुआ।

वहीं राजा भइया ने ट्वीट कर मोदी सरकार का आभार जताया तो लोगों ने भी प्रतिक्रिया दी, एक यूज़र ने लिखा- एक महान कार्य, राजनीति से परे बहुत परे...तारीफ के लिए शब्द कम पड़ेंगे, धन्यवाद फिर से...!! सत्यम सिंह नाम के यूज़र ने कहा- आपके प्रयास से हम सब के बीच का एक और साथी जो विदेश में अपने जीवन और मरण के बीच संघर्ष कर रहा था उसको उसके परिजन से मिलाकर कर उसका पूरा दुःख समाप्त कर दिए आप बहुत बहुत धन्यवाद श्रीमंत, चरण स्पर्श ।एक और यूज़र ने लिखा- धन्यवाद भइया आप जनता के सेवक है आपका बहुत बहुत धन्यवाद, आपका आभार ।

लोगों ने राजा भइया को धन्यवाद देते हुए उनके इस काम की सराहना की, फ़िलहाल प्रदीप का इलाज लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में चल रहीं है।

Advertisement

Related articles

Advertisement