Advertisement

आतंकियों के निशाने पर Raja Singh, बिछाया ऐसा जाल फंस गए Revanth Reddy

टी. राजा सिंह ने बुधवार को दावा किया कि उन्हें धमकी भरी कॉल मिली हैं। उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया कि उनकी शिकायत पर पुलिस टीम उचित कार्रवाई नहीं कर रही है। साथ ही उन्होंने इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय को भी पत्र लिखा है।
आतंकियों के निशाने पर Raja Singh, बिछाया ऐसा जाल फंस गए Revanth Reddy
Raja Singh : तेलंगाना के गोशामहल से बीजेपी विधायक T Raja Singh एक बार फिर से सुर्खियों में है। लेकिन इस बार सुर्खियों में रहने का कारण उनका कोई बयान नहीं है।बल्कि इस बार मामला उलटा है ।बीजेपी के फायरब्रांड नेता टी राजा सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है। टी राजा सिंह के बयानों को लेकर वो अक्सर कट्टरपंथियों के निशाने पर रहते है। और ऐसा इसलिए क्योंकि टी राजा कट्टरपंथियों की बखिया उधेड़ कर रखते है ।कट्टर सनातनी टी राजा को देखकर ओवैसी बंधुओं की अक्सर पैंट भी गीली रहती है। ऐसा हमारा कहना नहीं है, बल्कि तेलंगाना के लोगों का ही ऐसा मानना है ।


टी राजा के इसी भौकाल को देखते हुए टी राजा को अक्सर जान से मारने की धमकियां मिलती रहती है। राजा सिंह को अब तक दर्जनों से ज्यादा बार धमकी मिल चुकी है।हर बार वो इन धमकियों को लेकर पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाते है। लेकिन पुलिस की तरफ से आज तक किसी को पकड़ा नहीं गया, किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया। मतलब पुलिस के हाथ आज तक कोई सुराग नहीं लगा है कि टी राजा को धमकी कौन दे रहा है। लेकिन इस बार मामला गंभीर है।और मामला गंभीर इसलिए है क्योंकि इस बार इस धमकी के बाद तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का नाम भी इसमें मुख्य भूमिका मे सामने आया है। पहले आप टी राजा को क्या धमकी मिली है।

फिलिस्तीन की तस्वीर लगाकर टी राजा को ये धमकियां कहा से मिल रही है, प्रशासन आज तक पता नही कर पाया है तो टी राजा सिंह ने गजब खेल कर दिया। अपने नंबर की जगह मुख्यमंत्री का ही नंबर दे दिया ।


टी राजा सिंह ने बड़ी होशियारी से तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का नंबर धमकी देने वाले आतंकवादी को दे दिया है। तो जैसे की राजा सिंह ने कहा की देखना हो रेवंत रेड्डी को भी धमकी भरे कॉल्स आते है या नहीं। और अगर आते है तो जाहिर है पता सकता है कौन है जो राजा सिंह को मारने का प्लान बना रहा है।


लेकिन राजा सिंह को लगातार मिल रही धमकियों का मुद्दा गंभीर है और प्रशासन को इस पर गंभीरता से ही काम करना चाहिए। हालांकि इस संबंध में राजा सिंह ने गृहमंत्रालय को भी पत्र लिखा है।और देखना ये भी होगा कि गृहमंत्रालय की तरफ से क्या राजा सिंह की सुरक्षा को बढ़ाया जाता है। या फिर कुछ और एक्शन लिया जाता है।
Advertisement

Related articles

Advertisement