Rajasthan News : रशियन के चक्कर में फंस गए बीजेपी नेता ! राजस्थान की राजनीति में मची खलबली ! कांग्रेस ने घेरते हुए उठाए कई सवाल ?
राजस्थान के सियासी गलियारे में रशियन और नेताजी नाम का दो शब्द खूब सुर्खियां बटोर रहा है। सत्ताधारी पार्टी के नेता जी का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लेकिन ये नेता जी कौन है। यह अभी तक सामने नहीं आ पाया है।
जहां एक तरफ देश भर की नज़रे हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों पर थी। तो अब वोटिंग के बाद हर कोई 8 अक्टूबर का इंतजार कर रहा है। जहां दोनों ही राज्यों के रिजल्ट सामने आएंगे। लेकिन इन सब के बीच एक रशियन की खूब चर्चा है। यह रशियन एक बीजेपी नेता जी के साथ मज़े काटती हुई नजर आ रही है। नेता जी भी मौके पर चौका लगाते नजर आ रहे हैं और रशियन के साथ उनकी मौज मस्ती की वीडियो खूब वायरल हो रही है। हम सब जानते हैं कि सोशल मीडिया के जमाने में इस तरह की किसी वीडियो को वायरल होने से रोक पाना काफी मुश्किल होता है। इस तरह के मामलों में रायता बहुत जल्दी फैलता है। बीते साल भी राजस्थान के एक पूर्व विधायक का एक अश्लील विडियो क्लिप वायरल हुई थी। नेता जी उस क्लिप को लाखों लोगों ने देखा था। मामला पहले थाने में और फिर राजस्थान हाई कोर्ट पहुंचा। हालांकि दोनों पक्षों में राजीनामा होने के बाद नेता जी हाईकोर्ट और जेल जाने से बच गए। लेकिन इस बार का जो मामला निकल कर सामने आने वाला है। उसमें यह देखने वाली बात होगी कि क्या नेताजी पद से हटाए जाएंगे या बच पाने में कामयाब होंगे। हर किसी को इसी पल का इंतजार है।
राजस्थान के बीजेपी नेता रशियन के साथ खेल रहे रासलीला।
बता दें कि बीते कई दिनों से राजस्थान की सत्ताधारी पार्टी के बीजेपी नेता का रशियन के साथ रासलीला रचाते हुए वीडियो क्लिप वायरल हो रही है। नेताजी सत्ता में बड़े पद पर हैं। करीब हफ्ते भर से नेताजी लगातार सुर्खियों बने हुए हैं। पहले किसी और मुद्दे की वजह से यह चर्चा में थे। लेकिन अब रशियन की वजह से चर्चाओं में हैं। दरअसल यह मामला तब सुर्खियों में आया जब एक वरिष्ठ पत्रकार ने ट्वीट कर लिखा। कि "लफड़ा रशियन का है और साहब संकट में हैं" पत्रकार की इस पोस्ट के बाद रशियन का मामला सुर्खियों में आ गया। हालांकि पत्रकार ने बिना नाम दिए यह पोस्ट डाला था। लेकिन ट्वीट करते ही राजस्थान में खलबली मच गई और हर कोई एक दूसरे के कानों में यह पूछते पाया गया कि ये रशियन का लफड़ा क्या है ?
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के पोस्ट से भी मामला गर्माया ।
नेताजी और रशियन के मामले को पहले एक पत्रकार ने ट्वीट किया। फिर एक दिन पहले कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के ट्वीट से भी मामला गर्मा गया। सुप्रिया ने तो अपने इस पोस्ट में सिर्फ 3 शब्दों और डॉट से ही खेला कर दिया। उन्होंने लिखा । कि " राजस्थान ।होटल। रशिया। यानि डॉट के जरिए उन्होंने जो बताने की कोशिश की है। वह शायद पब्लिकली लिख पाना या बता पाना थोड़ा मुश्किल है"।
कांग्रेस प्रवक्ता की इस पोस्ट से मामला राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में आ गया। यह मामला अब सिर्फ राजस्थान ही नहीं। बल्कि दिल्ली और महाराष्ट्र के साथ देश के कई राज्यों में सुर्खियां बटोर रही है। हर कोई बस यही सवाल कर रहा है कि आखिर वो बीजेपी के कौन से नेता हैं। जो रशियन के चक्कर में फंस गए हैं। खबरों के मुताबिक रशियन मामले में जिस नेता का नाम सामने आ रहा है। उसकी जानकारी कई बड़े नेताओं को है। लेकिन कोई भी खुलकर सामने नहीं आ रहा है। मीडिया में कार्यरत कई लोगों को भी नेताजी का नाम पता है। लेकिन किसी के पास सीसीटीवी फुटेज नहीं है। ऐसे में कोई भी खुलकर या बिना किसी प्रूफ के सामने नहीं आ रहा है।
फिलहाल कब और किस दिन नेताजी का नाम सामने आएगा। फिर कैसे इस पर सत्ता पक्ष और विपक्ष में जुबानी वॉर के साथ पार्टी की तरफ से नेताजी पर क्या कुछ एक्शन होगा। यह देखना बड़ा दिलचस्प होगा।