Advertisement

सलमान खान को राकेश टिकैत ने दी बिश्नोई समाज से माफ़ी मांग़ने की नसीहत, कहा -'वो बदमाश है आदमी, पता नहीं कहां टपकवा दे'

। सलमान खान और लॉरेन्स बिश्नोई के बीच इस विवाद में देशभर से अलग-अलग प्रतिक्रिया सामने आ रही है। इस कड़ी में किसान नेता राकेश टिकैत का का भी बड़ा बयान सामने आया है। शामली में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे राकेश टिकैत ने सलमान खान को माफ़ी मँगाने की सलाह दी है।
सलमान खान को राकेश टिकैत ने दी बिश्नोई समाज से माफ़ी मांग़ने की नसीहत, कहा -'वो बदमाश है आदमी, पता नहीं कहां टपकवा दे'
मुंबई में NCP नेता बाबा सिद्दीक़ी की हत्या की ज़िम्मेदारी लेने वाले कुख्यात गैंगस्टर लॉरेन्स बिश्नोई की तरफ़ से लगातार काला हिरण शिकार मामले को लेकर अभिनेता सलमान खान को भी जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इसे लेकर सलमान खान की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। सलमान खान और लॉरेन्स बिश्नोई के बीच इस विवाद में देशभर से अलग-अलग प्रतिक्रिया सामने आ रही है। इस कड़ी में किसान नेता राकेश टिकैत का का भी बड़ा बयान सामने आया है। शामली में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे राकेश टिकैत ने सलमान खान को माफ़ी मँगाने की सलाह दी है। टिकैत का कहना है की एक माफ़ी से मामला निपट सकता है तो इससे बेहतर और क्या होगा। 


दरअसल, काला हिरण शिकार मामले में लॉरेन्स बिश्नोई की तरफ़ से अभिनेता सलमान खान को लंबे समय से जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इस बीच मामला तब और गंभीर हुआ जब सलमान खान से जुड़े लोगों पर हमला और हत्या के मामले शुरू हुए जिसकी ज़िम्मेदारी लॉरेन्स बिश्नोई गैंग की तरफ़ से ली गई। और सलमान खान के घर के बाहर भी फ़ायरिंग की घटना के बाद पकड़े गए शूटरों ने ख़ुद को लॉरेन्स बिश्नोई का आदमी बताया था। अब इस पूरे प्रकरण में कई बड़े नामचीन को सलमान खान को अपनी सलाह देना शुरू कर दिए है। पहले बीजेपी नेता हरनाथ सिंह यादव ने सलमान खान को माफ़ी मंगाने की सलाह दी थी अब ऐसी ही एक नसीहत किसान नेता राकेश टिकैत ने सलमान खान को दी है। उन्होंने इस विवाद को समाज से जुदा हुआ मामला करार देते हुए कहा कि "सलमान खान को बिश्नोई समाज के किसी भी मंदिर में जाकर माफ़ी माँग लेनी चाहिए, भूल-चूक सभी से हो जाती है। ऐसा करने से समाज भी सम्मानित हो जाएगा और नहीं तो वो जेल में बंद है। बदमाश आदमी है। पता नहीं, कहां उन्हें टपकवा दे।" वही साध्वी प्राची द्वारा लॉरेंस बिश्नोई की गांधी से तुलना करने के सवाल पर राकेश टिकैत ने कहा कि "सबकी अपनी-अपनी सोच है और वह भी विवाद की जड़ है जिसने ये कहा है।"


सलमान खान ने दिया था पैसे का ऑफ़र !

सलमान खान और लॉरेन्स बिश्नोई मामले में हर दिन कोई न कोई नया बयान सामने आ रहा है। इस विवाद को लेकर लॉरेन्स के भाई रमेश बिश्नोई ने भी सलमान खान को माफ़ी मंगाने की सलाह दी थी। रमेश का कहना है कि सलमान खान को माफ़ी माँग लेनी चाहिए आज इस मामले में पूरा बिश्नोई समाज लॉरेन्स के साथ खड़ा है। रमेश ने इस बात का भी दावा किया है कि इस विवाद को ख़त्म करने के लिए सलमान खान ने बिश्नोई समाज को पैसे का ऑफ़र भी दिया था। इससे समाज में और नाराज़गी हुई। हमारा समाज पेड़ों और वन्यजीवों से प्रेम करता है। वही इस विवाद को लेकर बीजेपी नेता और कैसरगंज के पूर्व सांसद सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी, उन्होंने कहा था कि ये दोनों लोग आपस में मिले हुए है। ब्रजभूषण सिंह का कहना है कि इस विवाद से दोनों को फ़ायदा हो रहा है। एक तरफ़ सलमान खान की टीआरपाई बढ़ रही है तो वही दूसरे तरफ़ लॉरेन्स बिश्नोई की भी टीआरपी बढ़ रही है। 


कब शुरू हुआ था पूरा विवाद ?

ये पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब साल 1998 में एक फ़िल्म की शूटिंग के लिए सलमान खान राजस्थान में थे, उस वक़्त आरोप लगा था कि सलमान खान ने काले हिरण का शिकार किया है। इस में राजस्थान हाईऑर्ट ने अभिनेता को दोषी ठहराते हुए 5 साल की सज़ा भी सुनाई थी। हालाँकि बाद में क़ानूनी प्रक्रिया के बाद सलमान को ज़मानत मिल गई थी। अब इसी मामले को लेकर लगातार सलमान खान को लॉरेन्स बिश्नोई की तरफ़ से धमकी दी जा रही है। जो इस वक़्त गुजरात की साबरमती जेल में बंद है। 
Advertisement
Advertisement