Yogi के अपमान पर भड़के Ram Gopal ने सपाई नेता की ऐसी क्लास लगाई, लगा माफी मांगने
समाजवादी पार्टी के कुछ कार्यकर्ता अपने ही नेताओं के फर्जी बयानों के बहाने सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर सवाल उठा देते हैं, कुछ ऐसा ही एक सपाई नेता ने किया, जिस पर सपाई रामगोपाल यादव इस कदर भड़क गये कि अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ता को सीधे पुलिस एक्शन की धमकी दे डाली
Akhilesh Yadav : उत्तर प्रदेश की सत्ता संभाल रहे Akhilesh Yadav की सरकार के खिलाफ हल्ला बोलना समाजवादी पार्टी के लिए कोई नई बात नहीं है।क्योंकि समाजवादी पार्टी विपक्ष में है। और विपक्ष का काम ही होता है सरकार की गलत नीतियों और उसके फैसले के खिलाफ आवाज उठाना। लेकिन बात तब हद से ज्यादा बढ़ जाती है जब समाजवादी पार्टी के कुछ कार्यकर्ता अपने ही नेताओं के फर्जी बयानों के बहाने सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर सवाल उठा देते हैं। कुछ ऐसा ही एक सपाई नेता ने किया। जिस पर सपाई रामगोपाल यादव इस कदर भड़क गये कि अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ता को सीधे पुलिस एक्शन की धमकी दे डाली।
दरअसल यूपी में समाजवादी पार्टी और योगी सरकार के बीच छत्तीस का आंकड़ा रहता है। ये बात तो आप भी जानते हैं। लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि कोई सपाई फर्जी बयानों के बहाने सीधे सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अपमान करने लगे। वो भी समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और महासचिव रामगोपाल यादव के बयान के बहाने। वो भी एक ऐसा बयान जिसे रामगोपाल यादव ने दिया ही नहीं था। लेकिन इसके बावजूद यूपी के युवजन सभा समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव अजय सिंह पटेल ने राम गोपाल यादव के एक बयान को शेयर करते हुए उन्हीं के हवाले से लिखा। योगी के मुंह से ऐसी भाषा अच्छी नहीं लगती, अब उनको अपने नाम से योगी हटाकर अजय सिंह बिष्ट रख लेना चाहिए।
सपाई नेता अजय सिंह पटेल ने यही ट्वीट किया था। और इसे रामगोपाल यादव का बयान बता दिया था। जिस पर सपाई सांसद रामगोपाल यादव इस कदर भड़क गये कि उन्होंने सपाई नेता अजय सिंह पटेल के ट्वीट को खुद ही पोस्ट करते हुए लिखा। "सोशल मीडिया के माध्यम से गलत बातों का प्रचार प्रसार करना अब आम बात हो गयी है, ऐसा ही ट्वीट आज मुझे देखने को मिला है जिसमें मेरे द्वारा उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री के संबंध में एक शत प्रतिशत असत्य वाक्य को लिखा गया है, उसका स्क्रीन शॉट नीचे दिया गया है, ट्वीट करने वाले ने अगर तत्काल इसे नहीं हटाया तो मुझे इसकी शिकायत पुलिस को करनी पड़ेगी"
सपा सांसद राम गोपाल यादव ने जिस तरह से सीएम योगी के लिए माननीय जैसे शब्द का इस्तेमाल किया। और फर्जी बयानों का खुद ही खंडन किया। उसे देख कर क्या आपको लगता है कि एक वरिष्ठ नेता योगी से कहेंगे कि अपना नाम से योगी हटाकर अजय सिंह बिष्ट कर लेना चाहिए। बिल्कुल नहीं। शायद यही वजह है कि रामगोपाल यादव ने अपनी ही पार्टी के नेता अजय सिंह पटेल के खिलाफ सीधे पुलिस कार्रवाई की चेतावनी दे दी। जिससे सपाई नेता इस कदर थर थर कांपने लगा कि तुरंत राम गोपाल के साथ साथ योगी के अपमान वाला पोस्ट डिलीट कर दिया। और हाथ जोड़ कर सपाई माफी मांगते हुए कहा। "यह पोस्ट बगैर पूरा सुने ही हमने लिख दिया जो मुझसे गलती हुई इस गलती के लिए मैं क्षमा चाहता हूं, इस पोस्ट से जिनकी जिनकी भावनाएं आहत हुईं उन सभी वरिष्ठजनों से मैं क्षमाप्रार्थी हूं "
इस माफी के साथ ही सपा नेता अजय सिंह पटेल ने अपना ट्वीट भी डिलीट कर दिया। बहरहाल सीएम योगी के अपमान पर भड़के सपा सांसद रामगोपाल यादव ने जिस तरह से अपनी ही पार्टी के नेता की क्लास लगाई। और उसे पुलिस कार्रवाई की चेतावनी दी।