एयर इंडिया की ख़राब मैनेजमेंट पर बुरी तरह भड़के रामदास आठवले, तकनीकी खराबी से बाल - बाल बची जान !
केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्य मंत्री रामदास आठवले, एयर इंडिया की ख़राब मैनेजमेंट पर बुरी तरह भड़के, 9 अक्टूबर को एक ऐसी घटना हुई जिससे एक बार फिर एयर इंडिया पर सवाल खड़े हो गए।
रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्य मंत्री रामदास आठवले 9 अक्टूबर यानि कि आज सुबह एयर इंडिया की उड़ान एआई 866 से दिल्ली के लिए रवाना हुए। वे दिल्ली में प्रधानमंत्री कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेने के लिए जा रहे थे। लेकिन विमान ने जैसे ही आसमान में उड़ान भरी, उसमें तकनीकी खराबी आ गई। इसके कारण विमान को फिर से मुंबई एयरपोर्ट पर सफलतापूर्वक उतारना पड़ा। इस बीच राहत देने वाली खबर ये रही कि सभी यात्री सुरक्षित हैं, और मंत्री रामदास अठावले भी सुरक्षित हैं।
ख़बरों के मुताबिक तकनीकी खराबी के बाद भी विमान को मरम्मत के लिए मुंबई एयरपोर्ट पर चार घंटे तक रोका गया। सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक विमान एयरपोर्ट पर ही रुका रहा। इसके चलते केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले और अन्य कई यात्री विमान में फंसे रहे। विमान में खराबी होने के बाद भी जहां एयर इंडिया को यात्रियों को अन्य विमान से उनके गंतव्य की ओर रवाना करना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ, बल्कि 6 घंटे से ज्यादा समय तक यात्रियों को विमान में रोका गया ।
एयर इंडिया के इस खराब प्रबंधन को देखकर सभी यात्री नाराज तो हुए ही साथ में केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने एयर इंडिया के इस बिखरे हुए और ख़राब प्रबंधन पर नाराजगी जताते हुए कहा कि वे इस मामले की शिकायत केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री राममोहन नायडू से करेंगे।
उनका कहना है कि - अगर विमान में तकनीकी खराबी है, तो यात्रियों को दूसरे विमान में यात्रा करने की अनुमति दी जानी चाहिए। लेकिन एयर इंडिया ने यात्रियों को तकनीकी खराबी वाले विमान में बैठाकर बड़ा अन्याय किया है। एयर इंडिया का यह खराब प्रबंधन अस्वीकार्य है। मंत्री ने इस ढीली-ढाली व्यवस्था पर तीव्र नाराजगी व्यक्त की।
साथ ही राज्य मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि एयर इंडिया की एआई 866 उड़ान में तकनीकी खराबी आने के बाद यात्रियों को उतारकर उन्हें दूसरे विमान से दिल्ली भेजना चाहिए था, लेकिन एयर इंडिया ने यात्रियों को पांच से छः घंटे तक विमान में ही रोके रखा। इससे उनका समय बर्बाद हुआ है। एयर इंडिया की इस देरी का सीधा असर सभी यात्रियों पर पड़ा है, और आज केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले को भी इसका सामना करना पड़ा है।