Ratan Naval Tata: रतन टाटा ने अपनी बिगड़ी तबियत की खबरों पर लगाया पूर्ण विराम, कहा - इन अफवाहों पर बिलकुल भी ध्यान न दें
Ratan Naval Tata: टाटा ग्रुप के पूर्व चैयरमेन रतन टाटा ने हाल ही में अपनी तबियत ख़राब होने की खबरों पर पूर्ण विराम लगाते हुए उसे फर्जी खबर बताया है। इन्हीं अफवाहों के बीच उन्होंने अपनी बात क्लियर करते हुए कहा है की वह एकदम स्वस्थ्य है और उन्हें किसी भी प्रकार के ईलाज की जरूरत नहीं है। ''मैं सिर्फ मेडिकल चेकअप करवाने आया था। सोशल मीडिया और कुछ न्यूज़ चैनल्स पर स्वास्थ्य को लेकर उनकी बेहद ज्यादा तबियत ख़राब होने की खबर सामने आई थी''।जिसके बाद रतन टाटा ने अपने सुभचिंतको को यह बयान जारी करते हुए ये पोस्ट शेयर किया है।आइए जानते है इस खबर को विस्तार से .....
रतन टाटा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी जानकारी (Ratan Naval Tata)
रतन टाटा ने कहा - 'मैं सभी का आभार व्यक्त करता हू' , 'जो मेरी सेहत के बारे में चिंतित है' , 'लेकिन मैं आपको बताना चाहता हू की मैं पूरी तरह से स्वस्थ्य हू'।'मैं सिर्फ अपना मेडिकल चेकअप करवाने आया था', 'टेंशन की कोई बात नहीं है, कृपया इन अफवाहों पर बिलकुल भी ध्यान न दें'। उनके इस ब्यान से न उनके प्रशंकों को राहत दी , बल्कि टाटा टाटा समूह के कर्मचारी और व्यवसायिक समुदाय में भी सकरात्मक संदेश पहुंचाया है। रतन टाटा का यह बयान इस बात को भी उजागर करता है की मीडिया में किसी भी तरह की अटकलों पर ध्यान देने के बजाय सत्यता पर आधारित जानकारी का महत्व है।
वहीं आपको बात दें , रतन टाटा भारतीय उद्योग जगत का एक प्रमुख चेहरा है ,और उनके स्वस्थ्य के बारे में आई अफवाह उनके प्रशंकों और व्यवसायिक जगत में चिंता का विषय बन गयी है। अब उनेक इस बयान से सभी को सुकून मिला है।
Thank you for thinking of me 🤍 pic.twitter.com/MICi6zVH99
— Ratan N. Tata (@RNTata2000) October 7, 2024
परिवार की और से अपील (Ratan Naval Tata)
रतन टाटा के परिवार ने मीडिया और जनता से अपील की है वो उनकी निजता का सम्मान करें और अफवाहों पर ध्यान न दें। वहीं उनकी तबियत को लेकर सही जानकारी अस्पताल की और से समय समय पर दी जायेगी।
रतन टाटा का योगदान (Ratan Naval Tata)
वहीं हम आपको रतन टाटा के योगदान और उपलब्धियों के बारे में बताते है। रतन टाटा ने 1991 से लेकर 2012 तक टाटा ग्रुप के चैयरमेन के रूप में कार्य किया है। उन्होंने टाटा मोटर्स, टाटा स्टील ,टाटा कन्सल्टन्सी सर्विसेज जैसी कंपनियों को उच्चइयो में पहुंचाया है। समाजसेवा में भी रतन टाटा ने भरपूर योगदान दिया है।