RAW एजेंट की ख़ुफ़िया जानकारी Pakistan को दी ! देश में बवाल !
हामिद अंसारी हो या फिर लंबे वक़्त तक कांग्रेस में रहे और बाद में जनता दल में आए पूर्व पीएम इंद्र कुमार गुजराल। दोनों को लेकर बड़ा खुलासा किया है पत्रकारों ने। बताया गया है कि इन दोनों ने Raw Agents की जानकारी पाकिस्तान को दी थी। हैरानी की बात ये है कि गूगल पर भी आपको इस तरह की कई ख़बरें मिल जाएंगी जो यकीनन एक बहुत ही बड़ा खुलासा है।