Advertisement

पश्चिम बंगाल के माल्दा में बवाल, हिंदुओं पर ‘मुस्लिम भीड़’ ने किया अटैक

पश्चिम बंगाल के माल्दा में मुस्लिम समुदाय की भीड़ ने हिंदू घरों, दुकानों और वाहनों पर हमला किया, ऐसे में 34 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, इंटरनेट सेवाओं को बंद किया गया, बड़ी संख्या में फ़ोर्स तैनाती की गई, विस्तार से जानिए पूरी ख़बर
पश्चिम बंगाल के माल्दा में बवाल, हिंदुओं पर ‘मुस्लिम भीड़’ ने किया अटैक
होली हो, नवरात्रि हो, दुर्गापूजा हो, दीवाली हो या फिर हिंदुओं का कोई भी त्योहार, पश्चिम बंगाल में बवाल न हो ऐसा बहुत कम देखने और सुनने को मिलता है, आए दिन पश्चिम बंगाल से ऐसी ख़बरें आती रहती है जो ये बताती हैं कि बंगाल में हिंदुओं का जीना दूभर हो गया है, होली में हुए बवाल की बात अभी थमी भी नहीं थी कि इसी बीच माल्दा में नागपुर वाला कांड दोहरा दिया गया, जिस तरह से नागपुर में अराजक मुस्लिमों की भीड़ ने हिंसा की थी और हिंदुओं को टारगेट करके मारा था, महिला पुलिस वालों से छेड़खानी करने की कोशिश की थी उसी तरह पश्चिम बंगाल के माल्दा में मुस्लिम भीड़ का आतंक देखने को मिला, जहां 27 मार्च 2025 को सांप्रदायिक हिंसा की खबरें सामने आई हैं, जिसके कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, वायरल वीडियो में हिंसक भीड़ को सड़कों पर बवाल करते हुए और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हुए देखा जा सकता है, आरोप है कि मुस्लिम भीड़ हिंदू व्यापारियों की दुकानों को चुन-चुनकर निशाना बना रही है।

बताया जा रहा है कि मुस्लिम समुदाय की भीड़ हिंदू घरों, दुकानों और वाहनों पर हमला कर रही थी, ऐसे में 34 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, इंटरनेट सेवाओं बंद की कई, बड़ी संख्या में फ़ोर्स तैनाती की गई।


वहीं हिंसा के बाद ममता सरकार पर तमाम सवाल उठ रहें हैं, बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने राज्यपाल सीवी आनंद बोस को पत्र लिख दिया और केंद्रीय बल की तैनाती के लिए आग्रह की "मैंने माननीय पश्चिम बंगाल के राज्यपाल को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि, वे पश्चिम बंगाल सरकार को निर्देश दें कि वे मालदा जिले के मोथाबारी में तत्काल आधार पर CAPF की तैनाती करें, जिहादी नियंत्रण से बाहर हो गए हैं और बेरोकटोक लूटपाट, मारपीट और तोड़फोड़ कर रहे हैं, उनके निशाने पर हिंदू हैं, चाहे वे कोई भी हों, पनीर ले जा रहे मालवाहक वाहन के चालक की हालत देखिए, बिना किसी गलती के उसे बेरहमी से पीटा गया, स्थिति को नियंत्रित करने के लिए तत्काल केंद्रीय बल की तैनाती ही एकमात्र उपाय है क्योंकि पुलिस बर्बरता और गुंडागर्दी को रोकने में विफल रही है "

वहीं, केंद्रीय शिक्षा और उत्तर-पूर्वी क्षेत्र विकास राज्यमंत्री डॉक्टर सुकांत मजूमदार ने भी माल्दा की घटना का वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया और लिखा "दक्षिण मालदा के मोथाबाड़ी से भयावह दृश्य- हिंदू घरों और दुकानों को हिंसक भीड़ द्वारा तोड़ा गया, ममता बनर्जी और उनकी मूकदर्शक बंगाल पुलिस क्या कर रहे हैं? चुप्पी, यह उनकी बेशर्म तुष्टीकरण राजनीति की कीमत है, कानूनहीनता, भय और हिंदुओं के साथ अन्याय"

जिस तरह से पश्चिम बंगाल में हिंसा हो रही है, ऐसा लगता है बंगाल और हिंदू पर अत्याचार एक दूसरे के पूरक बन गए हैं, माल्दा की घटना के बाद माहौल तनावपूर्ण है, फ़ोर्स तैनात है, पुलिस ने मामले पर कहा "24 घंटे गश्त जारी है और अशांति पैदा किए जाने की आशंका के बारे में किसी भी सूचना पर कार्रवाई की जा रही है, जिले में सीएपीएफ की तैनाती नहीं की गई है, अब तक छह मामले दर्ज किए गए हैं और कुल 34 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, स्थिति नियंत्रण में है और इलाके में कड़ी पुलिस निगरानी जारी है"

वहीं पूरे मामले को लेकर स्थानीय लोगों के बताया कि एक धार्मिक जुलूस के एक पूजा स्थल से गुजरने के बाद गुरुवार को उपद्रव शुरू हुआ, हिंसा के कारण आगजनी, तोड़फोड़ की गई, लोगों पर हमले हुए, इससे अंदाज़ा लगाईए की पश्चिम बंगाल में क्या हालात है, आए दिन वहां हिंसा होती है, हिंदुओं को टार्गेट किया जाता है, और ममता बनर्जी ख़ामोश बैठी रहती है, फ़िलहाल इस हिंसा के दौरान वो लंदन में थी, ऐसे में BJP IT सेल के हेड अमित मालवीय ने ममता पर तंज कसते हुए एक ट्वीट किया और लिखा "दक्षिण मालदा के मोथाबारी में सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी है, जानलेवा मुस्लिम भीड़ सड़कों पर उत्पात मचा रही है, बिना किसी उकसावे के हिंदुओं के घरों, दुकानों और कारों पर हमला कर रही है, इस बीच, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी लंदन में इधर-उधर घूम रही हैं, उन्हें अपने प्रदेश में मची अराजकता से कोई सरोकार नहीं है"

बहरहाल बंगाल में हो रही हिंसा न कोई नई है, न माल्दा में हुआ बवाल आख़िरी है, बंगाल और बवाल एक दूसरे के पूरक बन गए हैं और इसमें हर बार कोई पिस रहा है तो वो है हिंदू, ख़ामोश बैठकर कोई तमाशा देख रहा है तो वो हैं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी।
Advertisement

Related articles

Advertisement