RJD नेता के दावा 8 अक्टूबर के बाद बादल जाएगी बिहार की सियासी हवा
आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने किया है। उन्होंने कहा है की हरियाणा और जम्मू कश्मीर के चुनावी नतीजे सामने आने के बाद बिहार में बड़ा राजनीतिक भूचाल आने वाला है। जिसके बाद बिहार मध्यावधि चुनाव की ओर जाएगा।
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव के बाद अब सभी राजनीतिक दलों की निगाहें चुनावी नतीजों पर है। ऐसे में NDA से जुड़े दल भी इस चुनाव परिणाम के आने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। वही अगर बात बिहार की करें तो राज्य में अगले साल विधानसभा का चुनाव होना है और अब बिहार को लेकर ये ख़बर सामने आ रही है कि वहाँ NDA में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा। ये दावा हम नहीं बल्कि राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने किया है। उन्होंने कहा है की हरियाणा और जम्मू कश्मीर के चुनावी नतीजे सामने आने के बाद बिहार में बड़ा राजनीतिक भूचाल आने वाला है। जिसके बाद बिहार मध्यावधि चुनाव की ओर जाएगा।
चुनावी नतीजों का बिहार पर होगा असर
बिहार में NDA को लेकर आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने दावा किया है कि जैसे ही हरियाणा और जम्मू कश्मीर में चुनावी नतीजे बीजेपी के उलट आएँगे वैसे ही बिहार JDU से पल्ला झाड़ते हुए अलग हो जाएगी। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी नीतीश कुमार पर मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ने का लगातार दबाव बना रही है। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी और जेडीयू में कई मुद्दों को लेकर गठबंधन के समय से ही खटपट चल रह है। और अब चुनावी के नतीजे सामने आते ही इसका प्रभाव में बिहार में दिख सकता है। बताते चले कि की जेडीयू नीतीश कुमार को भारत रत्न को लेकर भी माँग कर चुकी है। अब जिस तरह से हरियाणा और जम्मू-कश्मीर को लेकर एग्ज़िट पोल सामने आए है अगर वो नतीजों में तब्दील होंगे। बीजेपी दोनों राज्यों में अपनी तमाम कोशिशों के बाद कमज़ोर हो जाएगी। बताते चले कि कांग्रेस चुनाव के एग्ज़िट पोल के बाद से पूरी तरह से आश्वस्त हाई कि हरियाणा में दस साल बाद सत्ता में वापसी करने जा रही है। वही जम्मू कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन को सरकार बनाते हुए दिख रहा है।
एग्ज़िट पोल के मुताबिक़ क्या होंगे चुनावी नतीजे
चुनाव होते ही तमाम एजेंसियों के जम्मू-कश्मीर और हरियाणा को लेकर एग्ज़िट पोल सामने आए। इसे देखकर एक तरफ़ जहाँ कांग्रेस ख़ुश दिखी वही बीजेपी ने दावा किया की 8 अक्टूबर को चुनाव के नतीजों में एग्ज़िट पोल ग़लत साबित होंगे। जम्मू-कश्मीर में गठबंधन को 40 सीटें मिलने का अनुमान है और बीजेपी को 30 सीटें मिलने का अनुमान है। वही पीडीपी और अन्य को 10-10 सीट मिलने का अनुमान है। अगर नतीजे ऐसे हुए तो ये राज्य में किंगमेकर की भूमिका में होंगे। हलंकी ये सिर्फ़ एग्ज़िट पोल है। अगर ये सही साबित होते है तो देशभर में बीजेपी के ख़िलाफ़ आवाज़ बुलंद करने वाली राजनीतिक दलों को काफ़ी बल मिलेगा। इसी अनुमान के आधार पर बिहार में आरजेडी ने इस बात का दावा कर दिया है कि आठ अक्टूबर के बाद बिहार की सियासी हवा पलटेगी।