Advertisement

PM Modi की जीत का दम भर रहे Rohit Kumar Singh ने I.N.D.I.A गठबंधन की बजाई बैंड !

रोहित कुमार सिंह जिस तरह से I.N.D.I.A गठबंधन के ख़िलाफ़ प्रचार करते हुए ताल ठोक रहे हैं, उसने बिहार में तेजस्वी से लेकर बंगाल में ममता समेत बाक़ी सारे विरोधियों की टेंशन बढ़ा दी है।
PM Modi की जीत का दम भर रहे Rohit Kumar Singh ने I.N.D.I.A गठबंधन की बजाई बैंड !

देश में लोकसभा चुनावों का महापर्व चल रहा है। 4 जून को नतीजे आएंगे जो ये तय करेंगे कि देश का प्रधानमंत्री कौन होगा ? अब चूंकि चुनावों के नतीजे आने में कुछ ही वक़्त बचा है, ऐसे में रूझान आने शुरु हो गए हैं जो NDA के पक्ष में जाते दिख रहे हैं। लोकतंत्र के महापर्व के बीच अब युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने भी INDIA गठबंधन के ख़िलाफ़ हुंकार भरी है।


युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह अकसर देश के कोने कोने में जाकर नौजवानों के बीच अलख जगा रहे हैं। उन्हें जागरुक कर रहे हैं कि देश के उत्थान के प्रति। तभी तो कभी बनारस पहुंच जाते हैं तो कभी दिल्ली आकर युवाओं से मुलाक़ात करते हैं। यूपी बिहार से लेकर देश की राजनीति पर नज़र रखने वाले रोहित कुमार सिंह हाल ही में बलिया पहुंचे। बलिया समेत पूरे पूर्वांचल में युवा चेतना के कार्यकर्ता INDIA गठबंधन के ख़िलाफ़ प्रचार करते हुए नज़र आ रहे हैं और लोगों को जागरुक भी कर रहे हैं।


बलिया से ही रोहित कुमार सिंह की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें वो सिलाई मशीन चलाते हुए दिखे तो कभी लोगों के बीच जाकर उनका हाल चाल लेते दिखाई दिए ।


इस ख़ास मौक़े पर युवा चेतना प्रमुख रोहित कुमार सिंह ने कहा  "देश बचाने हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने जा रही है पब्लिक। कांग्रेस सहित इंडी गठबंधन के नेताओं को सिर्फ अपने परिवार से मतलब है।अंतिम सांस तक परिवारवादी राजकुमारों के ख़िलाफ़ लड़ाई जारी रहेगी।हम ग़रीब कल्याण के संकल्प के साथ राजनीति कर रहे हैं। देश का आम नौजवान परिवारवादियों के ख़िलाफ़ है। देश का युवा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा है।देश की जनता पूछ रही है की कांग्रेस और मौजूदा विपक्ष ने 50-55 साल देश पर शासन किया उन्होंने अपने परिवार निर्माण के अलावा क्या किया"। 


बहरहाल, रोहित कुमार सिंह जिस तरह से INDIA गठबंधन के ख़िलाफ़ प्रचार करते हुए ताल ठोक रहे हैं, उसने बिहार में तेजस्वी से लेकर बंगाल में ममता समेत बाक़ी सारे विरोधियों की टेंशन बढ़ा दी है। अब देखना होगा 4 जून को इसका कितना असर होती है, आप रोहित सिंह से जुड़ी इस ख़बर को लेकर क्या राय रखते हैं कमेंट करके हमें जरुर बताएं।

Advertisement

Related articles

Advertisement