Kashi में Rohit Kumar Singh की हुंकार, विरोधी दलों को दिया करारा जवाब
इस ख़ास मौक़े पर सिक्किम के राज्यपाल महामहिम लक्ष्मण आचार्य ने बतौर मुख्य अतिथि अपनी मौजूदगी दर्ज कराई, साथ ही जनता को संबोधित भी किया। सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने कहा की काशी,उत्तर प्रदेश और देश कृतज्ञ है जिन्होंने प्रगति का मार्ग प्रशस्त किया।इस ख़ास मौक़े पर स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी की भी विशेष उपस्थिति रही। इस ख़ास मौक़े पर स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने कहा की देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऋणी रहेगा। उन्होंने कहा कि वाराणसी की प्रतिष्ठा मोदी ने बढ़ाया है।
आयोजन में रोहित सिंह ने किया बड़ा ऐलान
अब चूंकि युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने व्याख्यान का आयोजन किया था, ऐसे में उनका दायित्व था कि वो यहां आए हर गणमान्य के सामने अपने विचार रखें।रोहित सिंह ने ऐसा किया भी। रोहित कुमार सिंह ने कहा की 2014 के बाद भारत सशक्त हुआ है। रोहित ने कहा की धारा 370,अयोध्या में भव्य राम मंदिर,नारी वंदन अधिनियम,65 प्रतिशत युवा वर्ग का विकास जैसे असंख्य काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया।आपको बता दें युवा चेतना के इस आयोजन में काशी और आसपास के ज़िलों से हज़ारों लोग शामिल हुए और ये जनता रोहित सिंह की भी जमकर तारीफ़ करती नज़र आई।