Advertisement

RPF के एक्शन से तस्करों में हड़कंप, चलती ट्रेन में पकड़े 20 लाख के जानवर

बिहार में रेलवे सुरक्षा बल का ताबड़तोड़ एक्शन देखने को मिला है….रेलवे सुरक्षा बल ने वन्यजीव तस्करी के ख़िलाफ दो बड़े ऑपरेशन चलाकर तस्करों की कमर तोड़ने का काम किया है..इस एक्शन से तस्करों की हालत ख़राब है

Author
18 Apr 2025
( Updated: 05 Dec 2025
09:11 PM )
RPF के एक्शन से तस्करों में हड़कंप, चलती ट्रेन में पकड़े 20 लाख के जानवर
बिहार में रेलवे सुरक्षा बल का ताबड़तोड़ एक्शन देखने को मिला है.रेलवे सुरक्षा बल ने वन्यजीव तस्करी के ख़िलाफ दो बड़े ऑपरेशन चलाकर तस्करों की कमर तोड़ने का काम किया है..इस एक्शन से तस्करों की हालत ख़राब है.पहली कार्रवाई फरक्का एक्सप्रेस जहां RPF को दानापुर सिक्योरिटी कंट्रोल से जानकारी मिली की ट्रेन में कुछ संदिग्ध यात्री तस्करी में शामिल हो सकते हैं जानकारी के आधार पर जब ट्रेन आरा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर पहुंची तो RPF और GRP की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए कोच संख्या S-2 के शौचालय के पास खड़े तीन पुरुष और एक महिला को जांच के लिए रोका जवानों ने जांच शुरू की तो उनके होश उड़ गए .महिला और पुरूष के पास मौजूद बैग में कुल 27 जिंदा कछुए बरामद किए गए कछुओं को बैग और झोलों में छिपाकर तस्करी कर ले जाया जा रहा था.तुरंत कार्रवाई करते हुए GRP आरा ने कछुओं को जब्त कर सभी तस्करों को गिरफ्तार किया बताया जा रहा कि इन कछुओं की अंतराष्ट्रीय मार्केट में लाखों में है.


वैसे तो दुनिया में तरह तरह की प्रजातियां कछुए की पाईं जाती हैं.लेकिन सबसे ज़्यादा तस्करी बड़े पैमाने पर कछुए की ही होती है माना जाता है कि 

कछुओं की तस्करी के पीछे उनसे बनने वाली दवाईयां और धार्मिक कारण के लिए घर में रखना भी एक वजह है

इनमें कुछ प्रजाति के कछुओं की डिमांड ज्यादा होती है. जैसे दक्षिण पूर्वी एशिया समेत कई जगहों पर लोग यह मानते हैं कि स्टार कछुए भाग्य के संकेत होते हैं. लोगों का मानना है कि इन्हें पालने से भाग्य बदल जाता है

और इसी वजह से कछुओं की मांग बढ़ी है. इसी के साथ दूसरी बड़ी कार्रवाई सिलचर रेलवे स्टेशन पर की गई, जहां RPF ने प्लेटफॉर्म नंबर 1 के पास पड़े तीन लावारिस बैग बरामद किए. सभी बैग की जांच की गई तो हर बैग से लगभग 450 जिंदा मेंढक पाए गए, जिनकी कुल संख्या 1350 थी. RPF ने तुरंत वन विभाग को जानकारी दी और सभी मेंढकों को उन्हें दे दिया गया. अब इन दोनों एक्शन से ये साफ है कि बिहार में रेलवे पुलिस कितनी सजग है.वो ना केवल यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रख रहे हैं बल्कि हर जगह नज़र बनाए हुए हैं.

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें