Advertisement

मोदी-शाह जैसे सुरक्षा घेरे में रहेंगे RSS प्रमुख Mohan Bhagwat, IB ने किया था अलर्ट

गृह मंत्रालय ने RSS प्रमुख मोहन भागवत की सुरक्षा को Zप्लस से बढ़कर ASL लेवल का कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक़ IB ने एक रिपोर्ट में बताया की RSS प्रमुख पर ख़तरा है जिसके चलते गृह मंत्रालय ने ये फ़ैसला लिया है। यानी अब यह कह सकते है की मोहन भागवत का सुरक्षा घेरा अब मोदी-शाह जैसा मज़बूत होगा।
मोदी-शाह जैसे सुरक्षा घेरे में रहेंगे RSS प्रमुख Mohan Bhagwat, IB ने किया था अलर्ट
केंद्रीय गृहमंत्रल ने RSS प्रमुख मोहन भागवत की सुरक्षा को बढ़ा दिया है। उन्हें पहले Z+ श्रेणी की सुरक्षा मिली थी जिसके अब बढ़कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह्म्न्त्रि अमित शाह के स्तर की सुरक्षा दी गई है। जानकारी के मुताबिक़ अब RSS प्रमुख  एडवांस सिक्योरिटी लाइजन (ASL) श्रेणी की सुरक्षा घेरे के अंदर रहेंगे। आपको बता फ़िलहाल मोहन भागवत की सुरक्षा में CISF के जवान तैनात है। 


कट्टरपंथी संगठनों के निशाने पर है भागवत 
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने RSS प्रमुख भागवत की सुरक्षा को लेकर एक समीक्षा बैठक की जिसमें ये बात निकलकर सामने आई कि भाजपा शासित राज्यों में तो भागवत की सुरक्षा तो मज़बूत रहती है लेकिन ग़ैर भाजपा शासित राज्यों में कई बार भागवत की सुरक्षा में चूक हुई है। इस बीच IB ने भी एक रिपोर्ट में बताया कि RSS प्रमुख पर कट्टरपंथी इस्लामी संगठनों सहित कई संगठनों के निशाने पर हैं। ऐसे में उनकी सुरक्षा श्रेणी में बढ़ोत्तरी करना चाहिए। जिसके गृह मंत्रालय ने यह फ़ैसला लिया कि पीएम मोदी और अमित शाह के स्तर की सुरक्षा भागवत को भी दी जाए। नई  सुरक्षा श्रेणी के मुताबिक़ अब CISF के जवानों को उन जगहों पर पहले पहुँचाना होगा जहाँ भी RSS प्रमुख के कार्यक्रम या दौरा रहेगा। बता दें मौजदा समय में भागवत की सुरक्षा में 58 कमांडो की क्लॉक वाइज तैनात रहते है।  


क्या होता है ASL सुरक्षा लेवल 
IB की रिपोर्ट के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मोहन भागवत को 'ALS सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति' की श्रेणी में रखा है। इसकी जानकारी देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को आधिकारिक तौर दे दी गई है। इसके तहत जिला प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य और इस स्तर की सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति की सुरक्षा से संबंधित अन्य विभागों जैसी स्थानीय एजेंसियों की भागीदारी अनिवार्य है। अब RSS प्रमुख को हेलीकॉप्टर यात्रा की अनुमति केवल विशेष रूप से डिजाइन किए गए हेलीकॉप्टरों में दी जाएगी और निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार संचालित होगी। 

गौरतलब है कि भारत में चार तरह की सुरक्षा कैटेगरी होती है। जिसमें X,Y, Z और Z + शामिल है। ये सुरक्षा उन्ही को प्रदान की जाती है जिसके लिए तमाम सुरक्षा और ख़ुफ़िया एजेंसी गृह मंत्रालय को रिपोर्ट करती है। ऐसे में ASL एक अलग लेवल की सुरक्षा कैटेगरी है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी प्रोटेक्ट करती है। 

Advertisement

Related articles

Advertisement