जातीय जनगणना पर नायडु-नीतीश, चिराग के साथ खड़ा दिख रहा RSS, क्या है मायने?
NDA के सहयोगी दल शुरु से ही जाति जनगणना की मांग करते रहे है, इस मुद्दे पर सब तठस्त दिखाई दिए है, लेकिन बीजेपी ने ना तो कभी इस मुद्दे की पैरवी की और ना ही खिलाफत की, लेकिन RSS जाति जनगणना के पक्ष में खड़ा दिख रहा है, तो क्या इस फैसले से बीजेपी की मुश्किलें बढने वाली है