Advertisement

Ambani के Sangeet में Salman ने ऐसा काम करके ख़ुद की फ़ज़ीहत करवा ली

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की रस्में शुरू हो गई है, कुछ दिनों पहले अंबानी परिवार ने ग्रेंड तरीक़े से mameru समारोह का आयोजन किया था, वहीं हाल ही में अनंत और राधिका की संगीत सेरेमनी की गई थी। जिसमें पूरा बॉलीवुड शामिल हुआ था, वहीं बड़े बड़े दिग्गज क्रिकेटर्स भी इस ग्रेंड संगीत समारोह में शिरकत करने पहुँचे थे।पूरे अंबानी परिवार ने शाहरूख के गाने दीवानगी पर जमकर डांस किया था।
Ambani के Sangeet में Salman ने ऐसा काम करके ख़ुद की फ़ज़ीहत करवा ली
Anant Ambani : Anant Ambani और राधिका मर्चेंट की शादी की रस्में शुरू हो गई है । कुछ दिनों पहले अंबानी परिवार ने ग्रेंड तरीक़े से mameru समारोह का आयोजन किया था । वहीं हाल ही में अनंत और राधिका की संगीत सेरेमनी की गई थी । जिसमें पूरा बॉलीवुड शामिल हुआ था । वहीं बड़े बड़े दिग्गज क्रिकेटर्स भी इस ग्रेंड संगीत समारोह में शिरकत करने पहुँचे थे । पूरे अंबानी परिवार ने शाहरूख के गाने दीवानगी पर जमकर डांस किया था । वहीं इस संगीत सेरेमनी में बॉलीवुड की बड़ी बड़ी हस्तियों ने perform किया था । जहां रणवीर सिंह ने अंबानी के संगीत में अपने डांस performance से हर किसी का दिल जीत लिया था । इसके अलावा रणबीर - आलिया  से लेकर सारा अली खान और अन्नया पांडे समेत बड़ी बड़ी हस्तियों ने इस संगीत में रंग जमाया । इसे लेकर सोशल मीडिया पर कई वीडियोज भी वायरल हो रहे हैं ।



वहीं अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के संगीत में अगर सबसे ज़्यादा किसी के performance की चर्चा हुई तो वो हैं । सलमान खान। बॉलीवुड के सुल्तान कहने जाने वाले सलमान खान ने भी संगीत सेरेमनी में जमकर धमाल किया था । अनंत-राधिका के वेडिंग फंक्शन में सलमान खान ने स्वैग से पार्टी में एंट्री ली और उसी स्वैग के साथ स्टेज पर परफॉर्मेंस भी दी । सलमान ने अनंत अंबानी के साथ स्टेज पर बाइक पर एंट्री की और ऐसा पहली बार हुआ है... गाने पर धमाकेदार डांस किया। ब्लैक कलर के टक्सिडो में डैशिंग लुक के साथ सलमान ने दूल्हे राजा अनंत के साथ डांस किया । जब जब सलमान खान, अंबानी के function में perform करते हैं । वो लोगों के निशाने पर आ जाते हैं । अब सलमान खान को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है । एक यूज़र ने सलमान खान को ट्रोल करते हुए लिखा - Sab paise se hi nachte hai , Salman ko bhi isne nachva diya

वहीं एक और यूजर ने लिखा -  Hahahaha budhe naachrahe hai।

इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा - Usko pta h agar salman bhai ने  drive ki malma bighdh jyega।

वहीं एक और यूजर ने लिखा - ये क्या देखना पड़ रहा है, अच्छा है मैं अंधा हूं ।

इतना ही नहीं एक और यूजर ने लिखा - Paisa  किसी को भी  ghulam bana Deta hai Salman khan Ko ही  देख Lo Kese नौकर बना फिरता है अंबानी के बेटे की शादी में।

इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा - Paisa ho to kisi ko bhi driver banaa sakte hain

तो देखा आपने अंबानी के function में डांस करना सलमान खान को भारी पड़ गया है । वैसे ये पहली बार नहीं है । जब सलमान खान ट्रोल हुए हो, इससे पहले जब जामनगर में अनंत और राधिका का प्री वेडिंग फ़ंक्शन हुआ था । तब भी सलमान खान ने स्टेज पर perfrom  किया था । हांलाकि तब सलमान के साथ साथ स्टेज पर शाहरूख और आमिर खान को भी ट्रोल किया गया था । वहीं अब जब सलमान ने अंनत अंबानी के संगीत में डांस कर खुद की फजीहत करवा ली है ।

बात करें सलमान के वर्क व्रेंट की तो एक्टर जल्द ही सिकंदर नाम की एक्शन फ़िल्म में दिखाई देने वाले हैं । इस फ़िल्म को साउथ के जाने माने डायरेक्टर A. R murugadoss डायरेक्ट करने वाले हैं । वहीं साजिद नाडियाडवाला इस फ़िल्म को प्रोड्यूस करने वाले हैं । एक्टर से भरपूर होने वाली सलमान की इस फ़िल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना और बाहुबली के कटप्पा अहम रोल में नज़र आएँगे । ये फ़िल्म अगले साल ईद के मौक़े पर रिलीज़ होगी । बीते कुछ सालों से सलमान खान की फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर flop साबित हो रही है । ऐसे में सलमान खान को एक हिट फ़िल्म की भी सख़्त जरूत है । यही वजह है की अब सलमान ने अपनी फ़िल्म सिकंदर पर दाव लगाया है । वैसे जिस तरह से सलमान खान को ट्रोल किया जा रहा है ।
Advertisement

Related articles

Advertisement