Advertisement

संभल में मिला एक और प्राचीन कुआं, प्रशासन ने की खुदाई की तैयारी | कई अन्य कुओं की तलाश जारी

संभल में एक और प्राचीन कुआं मिला है। नगर पालिका द्वारा चलाए गए अभियान में अब तक कुल 4 प्राचीन कुओं की खोज की गई है। इनमें प्राचीन कूपों की पहचान कर उनकी खुदाई और उनमें जल डाल कर इन्हें फिर से जीवित करने का प्रयास किया जा रहा है। इन सभी कुओं की 5 से 10 फीट तक खुदाई हो चुकी है।
संभल में मिला एक और प्राचीन कुआं, प्रशासन ने की खुदाई की तैयारी | कई अन्य कुओं की तलाश जारी
 संभल में बिजली विभाग की छापेमारी के दौरान एक और प्राचीन कुआं मिला है। अब तक करीब आधा दर्जन से ज्यादा कुओं की खुदाई हो चुकी है। इनमें कई बंद कुएं थे। जिनकी प्रशासन ने खुदाई करवाई है। इस बीच जामा मस्जिद के मोहल्ला टंकी में एक और प्राचीन कुआं मिला है। बिजली विभाग की लगातार छापेमारी से हड़कंप मचा हुआ है। आज तड़के हयातनगर और सरायतरीन क्षेत्र में बिजली विभाग की छापेमारी हुई। इनमें कई घरों और मदरसों में बिजली चोरी पकड़ी गई है। बिजली चोरी के मामले में कई घरों पर एफआईआर दर्ज हुई है। बीते 5 दिनों से बिजली विभाग की तरफ से बिजली चोरी की धर पकड़ करवाई जारी है। 

संभल हिंसा के बाद लगातार सर्च अभियान जारी 


संभल हिंसा के बाद से ही प्रशासन द्वारा लगातार सर्च अभियान जारी है। इनमें कई हैरान कर देने वाले मामले निकलकर सामने आ रहे हैं। बीते शनिवार को प्रशासन द्वारा कार्रवाई के दौरान एक घर में खग्गूसराय मोहल्ले में 46 साल से बंद पड़े कार्तिकेय महादेव का प्राचीन मंदिर मिला था। मंदिर मिलने के बाद प्रशासन ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। बिजली विभाग के द्वारा भी बिजली चोरी के मामले को लेकर संभल के कई मोहल्लों में लगातार कार्रवाई चल रही है। 

संभल में कई प्राचीन मंदिर होने का दावा 


शनिवार को कार्तिकेय महादेव का प्राचीन मंदिर मिलने के बाद में प्रशासन और हिंदू संगठनों ने मंदिर की साफ-सफाई करने के बाद पूजा-अर्चना की। इस बीच मंगलवार को भी सोशल मीडिया पर संभल की ही एक वीडियो वायरल हुई । जिसमें दिखाई दे रहा है कि सरायतरीन के मुस्लिम कसावन मोहल्ले में भी प्राचीन मंदिर है। खबर है कि शहर में कुल 62 सराय,68 तीर्थ और 19 कूपों का महत्व है। 

अब तक कुल 4 प्राचीन कुएं की खोज की गई


मंगलवार को नगर पालिका के द्वारा चलाए गए अभियान में कुल 4 प्राचीन कुएं की खोज की गई है। इनमें प्राचीन कूपों की पहचान कर उनकी खुदाई और उनमें जल डाल कर उन्हें फिर से जीवित करने का प्रयास किया जा रहा है। इन सभी कुओं की 5 से 10 फीट तक खुदाई हो चुकी है। अधिशासी अधिकारी डॉक्टर मणिभूषण तिवारी ने बताया कि "शहर के बीवीएम स्कूल के पास एक प्राचीन कुआं मिला है। जिसे लोग छतरी वाले कुएं के नाम से जानते हैं। वहीं निहारियों वाली मस्जिद, शाने वाले फाटक और खग्गूसराय तिराहे पर प्राचीन कुएं मिले हैं। सभी कुएं जल संरक्षण और जल संभ्रण के रूप में काफी आवश्यक है। इन सभी कुओं का अस्तित्व संभल की  ऐतिहासिक पहचान के रूप में माना जाता है। इन सभी की खुदाई का मुख्य उद्देश्य जल स्रोतों को फिर से रिचार्ज करना। सभी कुओं का सौंदर्यीकरण करने के बाद फिर से धार्मिक कार्यक्रमों को शुरू किया जाएगा।"  

Advertisement

Related articles

Advertisement