Sambhal कांड: Yogi, Modi पर भड़कीं Supriya Shrinate को पत्रकार Ashok Srivastava ने दिया करारा जवाब !
संभल के दंगाइयों के समर्थन में उतरी कांग्रेस
‘पुलिस झूठ बोल रही है, कमिश्नर झूठ बोल रहे हैं, सरकार झूठ बोल रही है, मीडिया झूठी है’ कांग्रेस और विपक्ष के नेताओं को अब अपनी इस एक लाइन में तीन नए शब्द और जोड़ देने चाहिए, ‘CCTV झूठ बोल रहा है’! संभल में CCTV फुटेज में साफ-साफ सैंकड़ों नकाबपोश दिख रहे हैं। इस तस्वीर में देखिए, एक नकाबपोश के हाथ में तमंचा दिख रहा है, लेकिन दंगाई जेहादियों को बचाना है, इसलिए यह तस्वीर भी झूठ बोल रही है, CCTV फुटेज झूठी है। भारत ही नहीं, पूरे ब्रह्माण्ड में सिर्फ राहुल गांधी, अखिलेश यादव और उनकी पार्टियों के प्रवक्ता ही सच बोलते हैं।
पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने कांग्रेसी सुप्रिया श्रीनेत को मुंहतोड़ जवाब देते हुए सबसे तगड़ा कटाक्ष आखिरी में मारा, जब उन्होंने कहा, "भारत ही नहीं, पूरे ब्रह्माण्ड में सिर्फ राहुल गांधी, अखिलेश यादव और उनकी पार्टियों के प्रवक्ता ही सच बोलते हैं..." यह तंज उन्होंने शायद इसीलिए मारा, क्योंकि यह वही कांग्रेस है, जिसके नेता राहुल गांधी राफेल डील के बहाने मोदी सरकार को घेरने चले थे, लेकिन कोर्ट में उनके सारे आरोपों की धज्जियां उड़ गईं। इतना ही नहीं, इसी लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने यह एजेंडा चलाया था कि मोदी सरकार सत्ता में आएगी तो संविधान बदल देगी, लेकिन चुनाव होते ही जनता ने लगातार तीसरी बार मोदी को सत्ता सौंप दी और राहुल गांधी खुद हाथ में संविधान लेकर संसद में शपथ लेते नजर आए।
कई मौके पर मोदी के खिलाफ राहुल गांधी के एजेंडे की हवा निकलती रही है, लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस अब संभल कांड के बहाने मोदी और योगी सरकार के साथ-साथ मीडिया को भी बदनाम करने में जुट गई है। इसके आरोपों को देखकर ऐसा लग रहा है कि सारी गलती सरकार और पुलिस की है। ये दंगाई तो बेचारे बेकसूर हैं। पुलिस पर वो पत्थर नहीं, फूल बरसा रहे थे। उनके हाथों में पिस्तौल नहीं, होली खेलने वाली रंगों की पिचकारी थी। इसीलिए कांग्रेस को संभल कांड में दंगाइयों का कोई कसूर नजर नहीं आ रहा है।