Advertisement

संभल के सपा सांसद को आई अमित शाह की याद ! गृह मंत्री से मिलने के लिए मांगा समय ! मुश्किल दौर से गुजर रहे जिया उर रहमान

संभल के सपा सांसद जिया उर रहमान उर्फ बर्क ने गृहमंत्री अमित शाह से मिलने का समय मांगा है। बता दें कि जिया उर रहमान पर संभल दंगे सहित कई मामलों में एफआईआर दर्ज है। इनमें हिंसा भड़काने से लेकर बिजली चोरी का मामला शामिल है।
संभल के सपा सांसद को आई अमित शाह की याद ! गृह मंत्री से मिलने के लिए मांगा समय !  मुश्किल दौर से गुजर रहे जिया उर रहमान
संभल के सपा सांसद ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात का समय मांगा है। बता दें कि संभल बीते एक महीने से प्रदेश के साथ-साथ देशभर में चर्चाओं में है। शाही जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान भड़की हिंसा के बाद से प्रशासन का हर रोज एक्शन देखने को मिल रहा है। इनमें बिजली चोरी को लेकर बड़ी कार्रवाई देखने को मिल रही है। इसके साथ कई प्राचीन मंदिरों और कई स्थलों को लेकर प्रशासन लगातार जांच पड़ताल में लगा हुआ है। यहां ASI टीम भी सर्वे कर रही है।  इनमें संभल के सपा सांसद जिया उर रहमान उर्फ बर्क बुरी तरीके से फंसते नजर आ रहे हैं। बीते 24 घंटे के अंदर उन पर 5 बड़े एक्शन हुए हैं। इनमें सांसद बिजली चोरी के मामले में घिरे हुए हैं। उनके घर पर बिजली विभाग ने बिजली चोरी का मामला सामने आने के बाद पुराने मीटर को हटाकर नया मीटर लगाया गया। बिजली विभाग ने सांसद पर 1 करोड़ 91 लाख का जुर्माना लगाया है। सपा सांसद का नाम सबसे पहले संभल दंगे में आया था। जहां 24 नवंबर को चार लोग की मौत हुई थी और कई लोग इसमें घायल हुए थे। इनमें कई पुलिसकर्मी भी गंभीर रूप से जख्मी हुए थे। इस मामले को लेकर पुलिस ने कुल ढाई हजार लोगों पर एफआईआर दर्ज की थी। इनमें सांसद पर भड़काऊ बयान देने और हिंसा  भड़काने का आरोप लगने के बाद एफआईआर दर्ज हुई थी। आज सुबह सांसद के आवास पर बुलडोजर कार्रवाई हुई। जहां उनके घर के बाहर नाली के ऊपर बने सीढ़ियों को ध्वस्त कर दिया गया।  

गृह मंत्री अमित शाह से संभल सांसद ने मिलने का समय मांगा 


संभल दंगे और बिजली चोरी मामले में घिर चुके सपा सांसद जिया उर रहमान उर्फ बर्क ने गृहमंत्री अमित शाह से मिलने का समय मांगा है। वह कई मामलों में घिरे हुए हैं। बीते 24 घंटे के अंदर उन पर 5 बड़े एक्शन हुए हैं। बिजली विभाग ने चोरी मामले को लेकर कहां है कि "जब हमारी टीम मीटर चेक करने पहुंची। तो संसद के घर पर लगे मीटर की रीडिंग जीरो निकली। इसके बाद हमने उन्हें नोटिस दिया। उनको रकम जमा करने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है। अगर वह इसका भुगतान नहीं करते हैं। तो उन पर आरसी जारी की जाएगी।" सपा सांसद पर यह भी आरोप है कि  उनके पिता ने बिजली विभाग के कर्मचारियों को छापेमारी के दौरान धमकी दी है। जिया उर रहमान ने भी 2 दिन पहले कहा था कि हमारी सरकार आएगी तो हम देख लेंगे। जिसकी बात कर्मचारियों ने नखासा थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। 
Advertisement
Advertisement