Advertisement

गोलियों की तड़तड़ाहट से गुंजा Sania Mirza की बहन Anam Mirza का ‘दावत-ए-रमजान’, एक व्यक्ति गिरफ्तार

भारत की पूर्व टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा की बहन अनम मिर्जा का घर गोलियों की तड़तड़ाहट से गुंज उठा। दरअसल दावत-ए-रमजान एक्सपो का आयोजन किया था। इसी दौरान फायरिंग की खबर सामने आई है।
गोलियों की तड़तड़ाहट से गुंजा Sania Mirza की बहन Anam Mirza का ‘दावत-ए-रमजान’, एक व्यक्ति गिरफ्तार

भारत की पूर्व टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा की बहन अनम मिर्जा का घर गोलियों की तड़तड़ाहट से गुंज उठा। दरअसल दावत-ए-रमजान एक्सपो का आयोजन किया था। इसी दौरान फायरिंग की खबर सामने आई है। 


दो दुकानदारों के बीच हुई फ़ायरिंग 

दरअसल हैदराबाद के गुडीमलकापुर इलाके में एट किंग्स पैलेस में एक एक्सपो आयोजित की गई थी। इसी दौरान एक्सपो में हिस्सा लेने वाले 2 दुकानदारों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि हवा में 2 बार गोलियां चला दी गईं। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंची। कुलसुमपुरा के ACP मोहम्मद मुनव्वर ने मामले की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि एक्सपो में परफ्यूम खरीदने आए फरहान और आयोजकों के बीच झगड़ा हुआ। 


ACP ने क्या कहा?

ACP ने बताया कि दोनों दुकानदारों के बीच किसी बात पर तीखी बहस हुई। इसके बाद फरहान और उसके दोस्तों ने कुछ लोगों पर हमला कर दिया, जिसमें अतीकुद्दीन भी शामिल था। अचानक उसने अपनी लाइसेंसी बंदूक निकाली और हवा में 2 राउंड फायर कर दी। फायरिंग में किसी के घायल होने की खबर नहीं है और पुलिस ने अतीकुद्दीन से हथियार भी जब्त कर लिया है। मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की आगे की जांच करेगी। हर साल रमजान के पवित्र महीने के दौरान हैदराबाद में कई एक्सपो और फूड फेस्टिवल आयोजित किए जाते हैं। इनमें से अनम मिर्जा का दावत-ए-रमजान एक लोकप्रिय एक्सपो है।इस घटना के सिलसिले में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और पुलिस गोलीबारी के पीछे के कारणों की जांच कर रही है।


कौन है अनम मिर्जा?

अनम मिर्जा भारत की पूर्व टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा की बहन है, अहम की इंस्टाग्राम प्रोफाइल के मुताबिक़, वह 2012 से एक फैशन क्यूरेटर हैं और उनका यूट्यूब चैनल भी है। अनम अपनी बहन सानिया की स्टाइलिस्ट होने के साथ ही एक फैशन आउटलेट भी चलाती हैं। अनम मिर्जा की पहली शादी साल 2018 में हैदराबाद के कारोबारी अकबर रशीद से हुई थी। उनकी शादी बड़े धूमधाम से हुई थी, जिसमें सलामन खान, अर्जुन कपूर से लेकर बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स शामिल हुए थे। लेकिन दोनों की शादी लंबे समय तक चल नहीं पाई। शादी के 2 साल बाद अनम और अकबर का तलाक हो गया था। पहली शादी टूटने के बाद अनम की जिंदगी में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान मोहम्‍मद अजहरुद्दीन के बेटे मोहम्‍मद असदुद्दीन आए। दोनों की दोस्ती हुई और फिर ये दोस्ती प्यार में बदल गई। एक दूसरे को डेट करने के बाद 2019 में अहम ने असदुद्दीन ने दूसरी शादी की। फ़िलहाल उनकी एक बेटी है जिसका नाम दुआ है। 


Advertisement
Advertisement