PM Modi को ‘नीच’ कहने वाले कांग्रेसी Mani Shankar Aiyar का पाकिस्तान प्रेम देख लीजिए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नीच कहने वाले कांग्रेसी मणिशंकर अय्यर का अब पाकिस्तान प्रेम भी देख लीजिए। वो चाहते हैं कि भारत अब पाकिस्तान को भी इज़्ज़त दे।
कांग्रेस का पाकिस्तान प्रेम किसी से छिपा नहीं है और ना ही पाकिस्तान का कांग्रेस प्रेम। और फिर कुछ लोग कहेंगे कि ये सब प्रोपगेंडा है जो देश की सबसे पुरानी पार्टी के लिए फैलाया जाता है। जो लोग इसे कांग्रेस के ख़िलाफ़ प्रोपगेंडा मानते हैं या इस बात की दुहाई देते हैं कि पाकिस्तान तो नेहरू से चिढ़ता था तो फिर कांग्रेस से प्रेम किस बात का ? क्या वो लोग इस बात का जवाब दे पाएंगे कि क्यों पाकिस्तान के पूर्व मंत्री लोकसभा चुनावों के दौरान राहुल गांधी की तारीफ़ करते हुए लिखते है Rahul On Fire ? क्या कोई बता पाएगा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में शुमार मणिशंकर अय्यर भारत से कहते हैं कि अब हमें पाकिस्तान को इज्जत देनी चाहिए ?
क्यों भाई ? क्यों इज़्ज़त देनी चाहिए ? बाप है हिंदुस्तान और बाप बाप की तरह से रहता है। और रहना भी चाहिए, बाकि आप करिए उनसे प्रेम जो आतंकियों को पालते हैं, आप निभाइये उनसे दोस्ती जो सीमा पार से आते हैं और ना सिर्फ़ सैनिकों बल्कि सिविलियंस पर भी बम से हमला करते हैं। आप बनिए उनके हमसफ़र जो ख़ुद तो हाथ में कटोरा लेकर भीख मांग रहे हैं लेकिन हमसे हमारा कश्मीर लेने का दम भरते हैं।
अब देखिए ना कांग्रेस के सीनियर लीडर मणिशंकर अय्यर ने एक इंटरव्यू में भारत और पाकिस्तान को लेकर बात की, इस दौरान वो पड़ोसी मुल्क के हितैषी बनते हुए दिखाई दिए। मणिशंकर अय्यर ने कहा:
"पाकिस्तान से पास परमाणु बम है और इसलिए हमें पाकिस्तान की इज़्ज़त करनी चाहिए। अगर हम उन्हें इज़्ज़त नहीं देंगे तो वो भारत पर परमाणु हमला करने की सोच सकते हैं। भारत को ये नहीं भूलना चाहिए कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है। मुझे ये समझ नहीं आता कि मौजूदा सरकार ये क्यों कहती है कि हम पाकिस्तान से बात नहीं करेंगे क्योंकि वहां आतंकवाद है। ये समझना जरुरी है कि आंतकवाद को खत्म करने के लिए चर्चा बहुत जरुरी है। वरना पाकिस्तान सोचेगा कि भारत अंहकार के साथ हमें दुनिया में छोटा दिखा रहा है। ऐसे में पाकिस्तान में कोई भी पागल इन बम का इस्तेमाल कर सकता है। अगर हम इज्जत करेंगे तो वो शांत बने रहेंगे लेकिन अगर हम उन्हें छोटा दिखाएंगे तो कोई पागल आएगा और बम गिरा देगा।"
सोचिए भारत की इतनी चिंता और पाकिस्तान की इज़्ज़त की बात करने वाले ये जनाब वो नेता है जो देश के प्रधानमंत्री के लिए नीच जैसी भाषा का इस्तेमाल करते हैं। फिर फंसते हैं तो सफाई देते फिरते हैं। वैसे मणिशंकर का ये बयान ऐसे वक़्त में आया है जब कुछ वक़्त पहले सैम पित्रोदा का बयान सामने आया था।
सैम पित्रोदा ने नॉर्थ ईस्ट में रहने वाले लोगों की तुलना चीन के लोगों से और दक्षिण में रहने वाले वालों की तुलना अफ्रीकी लोगों से कर दी थी। बहरहाल अब मणिशंकर अय्यर के इस बयान को लेकर मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक पर तो बहस शुरू हो गई है, आप इस ख़बर को लेकर क्या राय रखते हैं कमेंट करके हमें जरुर बताएं।