सैलजा - सुरजेवाला ने छोड़ दिया कांग्रेस का साथ ! Haryana में हो गया बड़ा खेल
हरियाणा में जल्द ही चुनाव होने वाले है , ऐसे में बीजेपी - कांग्रेस दोनों पार्टिया ज़मीनी स्तर पर पूरी ताकत के साथ काम कर रही है , जनता के बीच मुद्दे लेकर जहां बीजेपी डबल इंजन की सरकार में विकास की बात कर रही है तो वही कांग्रेस हरियाणा अपना मेनिफेस्टो जारी कर किसानों की , पुरानी पेंशन की और नौकरी की गारंटी दी है , लेकिन आज इस मेनिफेस्टो में कांग्रेस में बिखराव दिखा आपसी कलहबाजी साफ़ तौर पर कांग्रेस के मेनिफेस्टो वाले कार्यक्रम में दिखी , आज कांग्रेस ने अपना मेनिफेस्टो जारी किया जिसमे वरिष्ठ नेता कुमारी सैलजा और रणदीप सुरजेवाला दिखाई नहीं दिए , जिसके बाद हर तरफ यह चर्चा हो रही है कि कांग्रेस में कुछ ठीक नहीं चल रहा है
Haryana में जल्द ही चुनाव होने वाले है , ऐसे में बीजेपी - कांग्रेस दोनों पार्टिया ज़मीनी स्तर पर पूरी ताकत के साथ काम कर रही है। जनता के बीच मुद्दे लेकर जहां बीजेपी डबल इंजन की सरकार में विकास की बात कर रही है तो वही कांग्रेस हरियाणा अपना मेनिफेस्टो जारी कर किसानों की। पुरानी पेंशन की और नौकरी की गारंटी दी है ।लेकिन आज इस मेनिफेस्टो में कांग्रेस में बिखराव दिखा आपसी कलहबाजी साफ़ तौर पर कांग्रेस के मेनिफेस्टो वाले कार्यक्रम में दिखी। आज कांग्रेस ने अपना मेनिफेस्टो जारी किया जिसमे वरिष्ठ नेता कुमारी सैलजा और रणदीप सुरजेवाला दिखाई नहीं दिए।जिसके बाद हर तरफ यह चर्चा हो रही है कि कांग्रेस में कुछ ठीक नहीं चल रहा है ।
राहुल गांधी की रैली में 2 दिन पहले सभी साथ नज़र आए और एकता का सन्देश दिया लेकिन 2 दिन बाद कांग्रेस पार्टी बिखरी हुई दिखाई दे रही है। कांग्रेस के मेनिफेस्टो में पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा और राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत दिखाई दिए लेकिन मेनिफेस्टो लॉन्चिंग में ना तो कुमारी सैलजा और ना ही रणदीप सुरजेवाला और दोनों नेताओं के एक भी समर्थक उसमे नज़र नहीं आया । कुमारी सैलजा पार्टी चुनाव प्रचार में कही भी दिखाई नहीं दे रही है और कई दिनों से पद को लेकर जो नाराज़गी चल रही है वो जग जाहिर है। लेकिन जब 26 सितम्बर को राहुल गांधी हरियाणा एक सभा करने पहुंचे तो कुमारी सैलजा को मनाया गया होगा बात हुई होगी उसके बाद सैलजा राहुल गांधी और भूपेंद्र हुड्डा के साथ मंच पर दिखाई दी लेकिन अब फिर से कुमारी सैलजा और सुरजेवाला ने कार्यक्रम से दूरी बना ली। सैलजा के पास एक बड़ा वोटबैंक है।दलितों की बड़ी नेता सैलजा की वजह से ही कांग्रेस लोकसभा में हरियाणा में अच्छा प्रदर्शन कर पाई है और ये कहना गलत नहीं होगा।
कांग्रेस का घोषणापत्र , कई चुनावी वादें !
कांग्रेस के मेनिफेस्टो में गारंटी दी गई है जिसमे 25 लाख रुपए का फ्री इलाज, नीट एग्जाम में होने वाली परेशानियों को दूर किया जाएगा। वही महिलाओं के लिए इंदिरा लाडली बहन सम्मान योजना में 18 साल से 60 साल तक की महिलाओं को 2000 रुपए महीना देगी साथ ही MSP की गारंटी, महिला किसानों के लिए विशेष सुविधा , किसानों को डीजल पर सब्सिडी कार्ड, गुरु गोविंद सिंह जी के नाम से एक यूनिवर्सिटी और सिख समाज के लिए गुरुद्वारा बनाएंगे। पुरानी पेंशन बहाली का वादा , नौकरी की गारंटी।पूर्वांचल के लोगों के लिए छट घाट जैसी कई स्कीम जो कांग्रेस हरियाणा के लोगों के लिए लेकर आई है।
लेकिन क्या इस चुनाव में जहा कांग्रेस बड़े - बड़े वादें कर लोगों को प्रभावित करने का काम कर रही है ।लेकिन दूसरी और अपनी ही पार्टी में पड़ी दरार को सही कर पाएगी क्या कुमारी सैलजा को मना पाएगी।अंदरूनी ख़बरों से मुताबिक सुरजेवाला को साथ लेकर कांग्रेस अपने आपको सबैत कर पाएगी और सबसे बड़ा सवाल कांग्रेस अपनी सरकार बना पाएगी।