कांग्रेस की दिल्ली में 3 घंटे चली बैठक में मौजूद रहे शशि थरूर, केरल प्रभारी बोलीं, जो पार्टी के ख़िलाफ़ जाएगा उस पर एक्शन होगा
कांग्रेस ने शीर्ष नेतृत्व ने केरल विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली के इंदिरा भवन में करीब 3 घंटे मीटिंग की। सूत्रों के मुताबिक बैठक में केरल के नेताओं को सख्त चेतावनी दी गई। कहा गया है कि पार्टी हित के खिलाफ टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस बात को कांग्रेस सांसद शशि थरूर के हाल में दिए पार्टी विरोधी बयान को लेकर देखा जा रहा है।