'खुद चलकर आई थी, बस स्वाद लेना बाकी था... ' ये क्या बोल गए समाजवादी?
हरियाणा में जीत के बाद बीजेपी उत्साहित है। पार्टी के अलावा बीजेपी के समर्थक भी जलेबी बांटकर खुशी मना रहें है। इसी बीच समाजवादी पार्टी के एक नेता की 'गंदी मानसिकता' का खुलासा हुआ है। पूरा मामला क्या है देखिए इस रिपोर्ट में।
समाजवादी पार्टी एक ऐसे पार्टी जिसके सबसे बड़े नेता यानी की मुलायम सिंह यादव रेपिस्ट को लेकर कह देते है कि लड़के है गलती हो जाती है। जिनके बड़े बड़े नेताओं का नाम नाबालिग बच्चियों के साथ दुष्कर्म में आता है। जिनके प्रमुख कह देते है कि रेपिस्ट कहने से पहले DNA टेस्ट करवाओं ताकी पता चल सकें की वो व्यक्ति आरोपी है या नहीं। अब उसी समाजवादी पार्टी के एक सपाई ने पिछड़ी जाति की एक बेटी पर ऐसा गंदा कमेंट किया है कि सुनकर आपकी आंखें खुद शर्म से झुक जाए।
ये पोस्ट देखिए, सूर्य समाजवादी नाम के अखिलेश यादव के कार्यकर्ता ने एक पिछड़ी जाती की महिला के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि 'कल समाजवादी चूक गए, जलेबी खुद चलकर आई थी सपा कार्यालय, बस स्वाद लेना बाकी था, अगली बार आना तो बताकर आना रिचा जी। दरअसल हरियाणा में बीजेपी की जीत के बाद Dr. Richa Rajpoot (Lodhi) ने सपा कार्यालय के बाहर जलेबी खाते हुए एक वीडियो पोस्ट किया और लिखा Guyzzzzz इतनी मेहनत से गर्मागर्म जलेबी बनाई लेकिन कांग्रेस और सपा कार्यालय के बाहर सन्नाटा पसरा है क्या करूँ । "जलेबी" से "जली बे" तक का सफर ..
इसी पर सूर्य समाजवादी ने रिपोस्ट किया, इसके बाद जैसे ही लोगों ने सापाई को ट्रोल करना शुरू कर दिया। जिसके बाद आनन फानन में सपाई ने ये पोस्ट डिलिट कर दिया और एक नया पोस्ट डाला औऱ लिखा ये गुफा थोड़ी है रातभर खुली रहेगी, सपा कार्यालय है, रात 9 बजे के बाद बंद हो जाता है।
हालांकि सुधीर मिश्रा ने डिलीट करने से पहले इस पोस्ट का स्क्रिन शॉट ले लिया और पोस्ट करते हुए लिखा कि पिछड़े लोधी समाज की बेटी doctor richa का सपा कार्यालय में “मुस्लिम तनवीर” स्वाद लेगा? जी सपा कार्यालय में दलित, और पिछड़े, समाज की बेटियों का "मुस्लिम" स्वाद लेते हैं? PDA में दलित OBC बेटियों को “मुस्लिम” नोच डालेंगे? दलितों, पिछड़ों, देखो । इस पोस्ट पर लोगों का गुस्सा फूटा और सूर्या समाजवादी की लोगों ने जमकर What लगा दी।
1- सपा का PDA का फंडा यही हे, सारा फायदा MY को ही मिलेगा, सारी बदमाशी ये लोग करेंगे और ये भुगतेंगे एससी एसटी ओबीसी के लोग
2- पुलिस ऐसे पापियों पर सख्त कार्रवाई करे।
3- इस व्यक्ति की कितनी घटिया सोच है एक लड़की के बारे में इस प्रकार का बयान दे रहा है,
4- महिलाओं को स्लेब, भोग की वस्तु समझने वाले जानवरो की सोच सपाईयों को सोच एक होती जा रही है । NCW India जैसी संस्था दरिंदो के कृत्य पर चुप रहती है वही यह सोच लगातार उत्तर प्रदेश में लड़कियों महिलाओ छोटी बच्चियों को असुरक्षा का अहसास कराती है।Up police, ADG Lucknow महोदय क्या आप को कुछ दिखाई नहीं देता ?
5- ये गुंडे माफिया हैं बहुत जल्दी योगी के हाथ चढ़ेगा
6- महिला को किस नजर से देखा जाता हे समाजवाद पार्टी मे, निंदनीय
समाजवादी पार्टी का एक कार्यकर्ता खुलेआम एक लड़की पर ऐसी अभद्र टिप्पणी कर देता है। उसके बाद उसे ढकने के लिए दूसरे पर गंदी सोच का आरोप लगाने लगाता है। सवाल है कि सूर्य समाजवादी जी से अगर आपकी कहने का मतलब गलत नहीं था तो उस पोस्ट को डिलीट क्यों किया?? खैर अपने viewers से मैं ये पुछना चाहती हूं कि आपका इस खबर पर क्या कहना है।