Advertisement

Yogi के फ़ैसले पर सवाल उठा रहे Sonu Sood को शहज़ाद ने जमकर लताड़ा

इस पूरे प्रकरण को देखने के बाद अब बीजेपी के मुस्लिम नेता शहज़ाद पूनावाला ने सोनू सूद को जमकर फटकारा है।
Yogi के फ़ैसले पर सवाल उठा रहे Sonu Sood को शहज़ाद ने जमकर लताड़ा

कांवड़ यात्रा को लेकर यूपी की योगी सरकार का एक फ़रमान आया। कहा गया की कांवड़ रूट पर पड़ने वाली दुकानों, ठेलों, होटल, ढाबों के बाहर नेमप्लेट लगाई जाए, ताकि दुकान के असली मालिक का नाम जगज़ाहिर हो। कांवड़ियों की आस्था में कोई घात ना लगे, इसको ध्यान में रखते को ये फ़ैसला लिया गया।शुरुआत यूपी के मुज़फ़्फ़रनगर से हुई और लीजिए उत्तराखंड की धामी सरकार ने भी हरिद्वार में इस नियम को लागू कर दिया। साथ ही दोनों सरकारों ने हलाल सर्टिफ़ाइड प्रोडक्ट बेचने वालों पर भी एक्शन का ऐलान किया।

ज़ाहिर है ये नियम आया तो इसका समर्थन करने वालों के साथ साथ इसका विरोध करने वाले भी कम नहीं थे। किसी ने भाईचारे की दुहाई दी तो किसी ने रोज़गार का मुद्दा उठाया। ग्राउंड ज़ीरो से रिपोर्ट आई कि मुस्लिम दुकानदारों की दुकानें ठप्प हो गई हैं। अब चूंकि जिस जगह पहले बाबू जी दा ढाबा था वहां बाबू खां हो गया तो लोगों ने आना बंद कर दिया। योगी सरकार इस फ़ैसले को लेकर हर तरफ़ से घिरी हुई थी कि अचानक बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने भी भांजी मारने की कोशिश करते हुए जाने अंजाने ही सही इस फ़ैसले का विरोध कर दिया। बस फिर सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा ने लगा। इसी बीच सोनू ने एक ऐसे वीडियो पर पोस्ट कर दिया जिसमें एक शख़्स थूककर रोटी बना रहा था।

सुधीर मिश्रा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- थूक लगाई रोटी सोनू सूद को पार्सल की जाए ताकि भाईचारा बना रहे। इस वीडियो पर पोस्ट करते हुए सोनू ने लिखा- हमारे श्री राम जी ने शबरी के झूठे बेर खाए थे तो मैं क्यों नहीं खा सकता।हिंसा को अहिंसा से पराजित किया जा सकता है मेरे भाई बस मानवता बरकरार रहनी चाहिए । जय श्री राम

सोनू के इस ट्वीट ने तो जैसे उन्हें सोशल मीडिया यूज़र्स के निशाने पर ला दिया। लोगों ने उन्हें थूकने वाले सारे वीडियो में टैग करना शुरु करना दिया।

परेशान होकर सोनू सूद ने एक ट्वीट किया जिसमें वो सफ़ाई देते हुए नज़र आए। सोनू ने लिखा- मैंने खाने में थूकने वालों को कभी सही नहीं बताया। वो उनका चरित्र है जो कभी नहीं बदलेगा। इसके लिए उन्हें कढ़ीं सज़ा भी दें। लेकिन इंसानियत को इंसानियत ही रहने दें दोस्त। जितना समय हम एक दूसरे को समझाने में लगे हैं उतना समय ज़रूरतमंद लोगों पे लगा दें ! वैसे आप सब के लिए बता दूँ ,, यू पी सरकार के काम का मैं सबसे बड़ा प्रशंसक हूँ। यू पी , बिहार का हर घर मेरा परिवार है। याद रहे राज्य, शहर , धरम कोई भी हो  कोई ज़रूरत रहे तो बता देना। नंबर वहीं है 

RK vij नाम के यूज़र ने लिखा- लोग सोनू सूद की भावनाओं को नहीं समझे! बंदा kind-hearted और दूसरों की help करने वाला है। उसने भाई चारा बनाए रखने की बात की थी। इसका जवाब देते हुए सोनू सूद ने लिखा- कोई बात नहीं सर, सब भाई है अपने।  कभी वो ग़लत कभी हम ग़लत।  रिश्ता तो इंसानियत का हमेशा रहेगा।इस पूरे प्रकरण को देखने के बाद अब बीजेपी के मुस्लिम नेता शहज़ाद पूनावाला ने सोनू सूद को जमकर फटकारा है। एक वीडियो जारी करते हुए शहज़ाद ने लिखा- “Sood” समेत सोनू सूद को एक भारतीय मुसलमान का करारा जवाब । For sake of “humanity” stop peddling your pseudo-secularism, Sonu Sood.


Advertisement

Related articles

Advertisement