Sheikh Hasina को Britain से मिला धोखा, तो भारत ने निभाई दोस्ती
हसीना क्यों नहीं जा पाई लंदन ?
सूत्रों के हवाले से एक और ख़बर सामने आ रही है कि शेख हसीना अपनी बहन रेहाना के पास जाने वाली थी। पहले ये बात लगभग फ़ाइनल हो चुकी थी। पर अब कहा जा रहा है कि हसीना रबी यहीं रीकेंगी और अन्य विकल्पों पर विचार करेंगी। अंदर की ख़बर ये भी है कि ब्रिटेन सरकार ने इशारों में कह दिया है कि हसीना के देश में हिंसक प्रदर्शन के बीच किसी भी संभावित जाँच के ख़िलाफ़ ब्रिटेन में क़ानूनी सुरक्षा नहीं मिल सकती। जानकारी ये भी मिली है कि हसीना ने भारत के रास्ते लंदन जाने की प्लानिंग की थी। लेकिन उनके हिंडन एयरबेस पहुँचने से पहले ही उनके साथियों ने उनको इस बात की सूचना दे दी।
हसीना क्यों जाना चाहती थी लंदन ?
शेख़ हसीना ने लंदन जाने का फ़ैसला इसलिए किया था क्योंकि उनकी बहन रेहाना की बेटी Tulip Siddique ब्रिटिश संसद में सदस्य है। वो वित्त मंत्रालय में आर्थिक सचिव है और लेबर पार्टी से सांसद भी। ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी ने सोमवार को लंदन में एक बयान में कहा कि बांग्लादेश ने पिछले कुछ हफ्तों में अभूतपूर्व स्तर की हिंसा और जान-माल की दुखद हानि देखी है और देश के लोग ‘‘घटनाओं की संयुक्त राष्ट्र के नेतृत्व में पूर्ण और स्वतंत्र जांच के हकदार हैं।''
अब कहां जाएँगी शेख़ हसीना ?
ब्रिटेन द्वारा सुरक्षा देने से इंकार करने के बाद अब सवाल ये उठने लगे कि आख़िर अब शेख़ हसीना कहां जाएँगी। क्या वो भारत में ही रहेंगी। इसपर अभी कुछ भी कहना जल्दबाज़ी होगी। सूत्र बताते हे कि अब शेख़ हसीना अब फ़िनलैंड जाएँगी। हसीना के परिवार के सदस्य फ़िनलैंड में भी है। और इसलिए वो उत्तरी यूरोपीय देश जाने पर विचार कर रही है। और ये विचार जब तक फ़ाइनल नहीं हो जाता तब तब हसीना भारत में ही रहेंगी। बता दें आपको कि बांग्लादेश में प्रदर्शन हो रहा है। आरक्षण के मुद्दे ने इतना भव्य रूप ले लिया कि शेख़ हसीना को अपने पद से इस्तीफ़ा देना पड़ा। और देश छोड़कर भागना पड़ा।