यौन शोषण केस की आड़ में शिदे ने पकड़ी विपक्ष की साजिश, मुंह छुपाकर भागा विपक्ष
महाराष्ट्र के बदलापुर में दो बच्चियों के साथ यौन शोषण का आरोप है. आरोप है कि स्कूल में ही काम करने वाले एक सफाई कर्मचारी ने दोनों बच्चियों का यौन शोषण किया. इस घटना का पता चलने पर इलाके के लोग विरोध में सड़कों पर उतर आए और हजारों प्रदर्शनकारियों ने बदलापुर स्टेशन पर रेलवे ट्रैक जाम कर दिया. इससे लोकल ट्रेन सेवाएं ठप हो गईं. वहीं लंबी दूरी की ट्रेनों का रूट बदलना पड़ा था.