Advertisement

Shivsena (UBT) को लगा बड़ा झटका, फिर से टूट गई Uddhav Thackeray की पार्टी

मोदी से टक्कर लेने चले ठाकरे को लगा झटका, फिर से टूट गई उद्धव ठाकरे की शिवसेना, जानिए क्या है पूरी खबर ।
Shivsena (UBT) को लगा बड़ा झटका, फिर से टूट गई Uddhav Thackeray की पार्टी

महाराष्ट्र में कभी बीजेपी और अभिभाजित शिवसेना एक हुआ करते थे, लेकिन 2019 के बाद दोनों पार्टियों के बीच ऐसा तनाव हुआ कि दोनों के रास्ते अलग हो गए। जिसके बाद ऐसा लगा था कि महाराष्ट्र में बीजेपी का अस्तित्व खत्म हो जाएगा, लेकिन इसके ठीक उलटा हुआ और शिवसेना टूट गई।क्योंकि एकनाथ शिंदे ने जिस तरीके से उद्धव ठाकरे का साथ छोड़ा और उनकी सरकार के रहकर बीजेपी के साथ जाकर सत्ता हासिल कर ली, बस फिर क्या बीजेपी महाराष्ट्र में बेहद ज्यादा मजबूत हो गई। अब बीजेपी मजबूत हुई तो उसके बाद एनसीपी में में टूट हुई और अजित पवार ने शरद पवार को छोड़कर NCP पर अपना दावा ठोक दिया। 

मोदी से टक्कर लेने चले ठाकरे को लगा झटका 

शिंदे-बीजेपी के साथ मिलकर महाराष्ट्र में सरकार चलाने लगे, बस इसी बात की बौखलाहट उद्धव ठाकरे पर हावी है। इसीलिए वो लगातार मोदी और शाह पर हमला करते रहते हैं, लेकिन इसी बीच अब एक बार फिर से उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका लगा है।क्योंकि शिवसेना ubt में एक बार फिर टूट हुई है, इसबार शिवसेना ubt को तोड़ा है शरद पवार के भतीजे अजीत पवार ने। जी हां, महाराष्ट्र में अजित पवार की एनसीपी ने उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना को बड़ा झटका दे दिया है। क्योंकि शिवसेना ubt के सदस्य बालासाहेब पिंपरेकर ने अब उद्धव का साथ छोड़कर डिप्टी सीएम अजित पवार की पार्टी एनसीपी का दामन थाम लिया है।

जी हां, एनसीपी अजित पवार गुट के नेता छगन भुजबल की मौजूदगी में बालासाहेब पिंपरेकर ने पार्टी की सदस्य ग्रहण कर ली है, इस दौरान छगन भुजबल ने बालासाहेब पिंपरेकर के पार्टी में शामिल होने के बाद कहा कि- ग्रामीण क्षेत्रों के जन प्रतिनिधि विकास की राजनीति को प्राथमिकता देते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सदस्य बन रहे हैं, जो निश्चित रूप से एक सकारात्मक बात है, सभी नये साथियों का स्वागत है, सभी को आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाएं।अब जैसे ही अजीत पवार के गुट वाली NCP ने उद्धव ठाकरे को झटका दिया, महाराष्ट्र की सियासत में भूचाल आ गया और आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया।जिसके आधार पर अब ये खबरें सामने आ रही है कि, महाराष्ट्र में चुनाव परिणाम के बाद और बड़ा खेल हो सकता है ।

एनसीपी अजित पवार गुट के नेता सुनील तटकरे ने तो इस बीच यहां तक दावा कार दिया है कि, आने वाले वक्त में एनसीपी शरद पवार गुट के कुछ विधायक कांग्रेस में जाने को तैयार है। सुनील तटकरे के अनुसार -एनसीपी शरद पवार गुट टूटने वाला है, कुछ विधायक कांग्रेस में विलय के लिए संपर्क कर रहें है, 5-6 विधायक कांग्रेस के साथ जा सकते हैं ।

अब तटकरे ने ये दावा किया, NCP शरद गुट में हड़कंप मच गया, जिसके बाद उनके प्रवक्ता क्लाइड क्रैस्टो ने तटकरे के दावों का खंडन किया और एक बयान में कहा -तटकरे को पता है कि उनकी पार्टी राज्य में एक भी लोकसभा सीट नहीं जीतेगी, इसीलिए बीजेपी को खुश करने के लिए ऐसा बयान दे रहें हैं ।तो कुछ इस तरह से महाराष्ट्र की राजनीति में उथल पुथल मची हुई है, अब देखना होगा कि चुनाव परिणाम के बाद क्या कुछ होता है और किसकी पार्टी टूटती है किसकी बचती है ।

Advertisement

Related articles

Advertisement