JNU में लगे नारे, 'हिंदू राष्ट्र से आजादी, राम राज्य से आजादी’, शुरु हुआ विवाद
जेएनयू में छात्र हितों से जुड़ी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन हुआ, छात्र भूख हड़ताल पर बैठे, छात्र विश्वविद्यालय प्रशासन, स्कॉलरशिप, जाति जनगणना, लाइब्रेरी के स्ट्रक्चर, मौखिक परीक्षा का वेटेज घटाने जैसे मुद्दों की मांग की, इसी दौरान 'हिंदू राष्ट्र से आजादी, राम राज्य से आजादी’ जैसे नारे लगे, जिसपर विवाद शुरु हो गया है, विस्तार से जानिए पूरी ख़बर ।