बंगाल में महिला डॉक्टर का ज़िक्र कर स्मृति ईरानी ने ममता को खूब फटकारा
बंगाल में जिस तरह से महिला डॉक्टर के साथ ग़लत काम हुआ उसे लेकर स्मृति ईरानी ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस बुलाई और ममता सरकार को जमकर लताड़ा।
कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुए जघन्य अपराध की चर्चा पूरे देश में है और सिर्फ़ चर्चा ही नहीं देश की जनता में इसे लेकर आक्रोश है, ममता सरकार के ख़िलाफ़ रोष है, सबके ज़हन में एक ही सवाल आख़िर अपने वर्कप्लेस पर भी महिला सुरक्षित नहीं तो फिर कहां जाए ? इतना ही नहीं बलात्कार के बाद जिस तरह से उस लड़की के साथ क्रूरता की सारी हदें पार की गई उसने बंगाल सरकार को भी सवालों के घेरे में ला खड़ा किया। यूं तो बंगाल में ऐसे कई घटनाक्रम हुए जिसने ममता के शासन प्रशासन पर उँगली उठाई लेकिन 13 साल में पहली बार ऐसा कोई कांड हुआ है जिसने ममता सरकार की जड़ों को हिलाकर रख दिया है।शायद इसीलिए अब ममता ख़ुद सड़कों पर उतरकर गेंद केंद्र के पाले में डालने की कोशिश करती हुई नज़र आ रही हैं।खैर, इन सबके बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस की जिसमें उन्होंने सीधा सीधा ममता सरकार को घेरा। बंगाल के इस केस का ज़िक्र कर पहले तो स्मृति ईरानी भावुक हुई लेकिन उसके बाद कैसे ममता को लताड़ा वो जरा देखिए।