Advertisement

Amethi से हारीं Smriti Irani ने ये कैसी बात बोल दी, लोगों ने मज़े ले डाले

लोकसभा चुनाव के नतीजों ने सबक़ो चौंका दिया है, बीजेपी इस बार पूर्ण बहुमत तो हासिल नहीं कर पाई, लेकिन नरेंद्र मोदी की एनडीए सरकार को 543 सीटों में से 293 सीटें हासिल हुईं, वहीं इंडिया गठबंधन सरकार को 234 सीटें मिली हैं। देश में अब नरेंद्र मोदी की एनडीए सरकार बनने जा रही है, हालाँकि बीजेपी को इस बार कुछ सीटों से ज़ोर का झटका लगा है। एक तो बीजेपी अयोध्या में सीट हार गई, वहीं दूसरी तरफ स्मृति ईरानी इस बार लोगों का दिल जीतने में कामयाब नहीं हो पाई। स्मृति ईरानी की हार ने सभी को हैरान कर दिया है।
Amethi से हारीं Smriti Irani ने ये कैसी बात बोल दी, लोगों ने मज़े ले डाले
लोकसभा चुनाव के नतीजों ने सबक़ो चौंका दिया है, बीजेपी इस बार पूर्ण बहुमत तो हासिल नहीं कर पाई, लेकिन नरेंद्र मोदी की एनडीए सरकार को 543 सीटों में से 293 सीटें हासिल हुईं, वहीं  इंडिया गठबंधन सरकार को 234 सीटें मिली हैं। देश में अब नरेंद्र मोदी की एनडीए सरकार बनने जा रही है, हालाँकि बीजेपी को इस बार कुछ सीटों से ज़ोर का झटका लगा है ।एक तो बीजेपी  अयोध्या में सीट हार गई, वहीं दूसरी तरफ स्मृति ईरानी इस बार लोगों का दिल जीतने में कामयाब नहीं हो पाई ।स्मृति ईरानी की हार ने सभी को हैरान कर दिया है ।




जिस स्मृति ईरानी ने साल 2019 में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को अमैठी से हरा दिया था ।इस बार  स्मृति ईरानी की टक्कर कांग्रेस के करीबी माने जाने वाले किशोरी लाल शर्मा से थी ।इस बार जनता ने किशोरी लाल शर्मा को चुना ।हैरानी करने वाली बात तो ये है की  स्मृति ईरानी 1 लाख 60 हज़ार से ज़्यादा वोटों से किशोरी लाल शर्मा से हार गई हैं ।बता दें कि हार के बाद स्मृति ईरानी ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग स्मृति ईरानी का ट्रोल कर रहे हैं ।स्मृति ईरानी ने अपनी पोस्ट में लिखा - "ऐसी होती है जिंदगी. मैंने अपनी जिंदगी के 10 साल एक गांव से दूसरे गांव जाने जिंदगियां बनाने में, लोगों में उम्मीद जगाने, इन्फ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने, सड़के, नालियां, खड़ंजे, बाईपास, मेडिल बनवाने में लगा दिए। वो सभी लोग जो मेरी जीत और मेरी हार में मेरा साथ रहे उनकी मैं बहुत आभारी हूं। जो लोग आज जीत का जश्न मना रहे हैं उन्हें बधाई और जो पूछ रहे हैं How's the jost? मैं यही कहूंगी its still high sir "

बता दें कि स्मृति ईरानी की इस पोस्ट पर अब लोग तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं, कुछ लोग स्मृति का सपोर्ट कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं, एक यूज़र ने लिखा- "आपकी हार का एकमात्र कारण अहंकार है "

वहीं एक दूसरे यूज़र ने लिखा - "Moyeee moyeeee ap tulsi hi sahi thi"


इसके अलावा एक और यूज़र ने लिखा - "आप इसके लायक हैं, नाटक सीरियलों के लिए है। वास्तविक जीवन के लिए नहीं "

वहीं एक और यूज़र ने लिखा - "Cylender ki gass nikal gayi maza aa gya"

इतनी ही नहीं एक और यूज़र ने लिखा - "Pata nahi kyu mujhe hasi aa rahi hai "

वहीं एक और यूज़र ने लिखा - "एक महिला होने के नाते आपने कभी भी दूसरी महिला के लिए स्टैंड नहीं लिया"

इतना ही नहीं एक और यूजर ने लिखा - "मैडम आपके सितारे ठंडे हो चुके हैं, आपका कैरियर अब बंद हो गया है।हमें आपके दयालु शब्दों की ज़रूरत नहीं है इसलिए अपना मुंह बंद रखें और अमेठी से दूरी बनाए रखें क्योंकि अब आप सुपर फ्लॉप राजनेता हैं "।

तो देखा आपने अमेठी से हारने के बाद लोग किस कदर स्मृति ईरानी का मज़ाक़ उड़ा रह हैं, कोई कह रहा है की वो अपने घमंड की वजह से हारी हैं, तो कोई कह रहा है की औरत होकर औरतों का स्टेंड ना लेने की वजह से अमेठी की जनता ने उन्हें वोट नहीं दिया है।


बता दें कि स्मृति ईरानी ने साल 2003 में बीजेपी जाइन की थी ।स्मृति ईरानी के अलावा इस बार कई केंद्रीय मंत्रियों को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है, लोकसभा चुनाव में बीजेपी को इस बार 63 सीटों का नुक़सान हुआ है, साल 2014 और 2019 में बहुमत का आँकड़ा पार करने वाली बीजेपी को इस बार 240 सीटों पर संतोष करना पड़ा है। वहीं चलिए जाते जाते दिखाते हैं आपको स्मृति ईरानी की वो वीडियो, जिसमें वो अमेठी लोकसभा सीट पर मिली हार के बाद अपनी  पहली प्रतिक्रिया देती नज़र आ रही हैं।
Advertisement

Related articles

Advertisement