Advertisement

Rahul Gandhi ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को बताया नाच-गाना तो भड़कीं Sonia ? FACT CHECK

करोड़ों सनातनियों की मेहनत, उनकी भावनाएं। सब कुछ एक पल में राहुल ने मिट्टी में मिला दी जिस वक़्त उन्होंने कह दिया कि अयोध्या में मंदिर खोला अंबानी दिखे अडानी दिखे अमिताभ बच्चन दिखे पूरा बॉलीवुड दिखा डांस गाना चल रहा है मीडिया हाय हाय हाय कर रहा था। राहुल के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर क्या कुछ हो रहा है चलिए आपको दिखाते हैं।
Rahul Gandhi ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को बताया नाच-गाना तो भड़कीं Sonia ? FACT CHECK
500 सालों का लंबा इंतज़ार ख़त्म हुआ और Ayodhya में भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हो चुका है। जो सपना कभी सालों पहले हमारे बड़े बुजुर्गों ने देखा था, जिस सपने को पूरा करने के लिए बहुत लड़ाई लड़ी गई, आख़िरकार मोदी सरकार में वो सपना पूरा हुआ और हर सच्चे सनातनी का सीना गर्व से चौड़ा हुआ। 22 जनवरी को जब राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई तो उसमें बड़े बड़े दिग्गजों से लेकर उन गरीब मज़दूरों तक को आमंत्रित किया गया था जिन्होंने दिन रात मेहनत कर पसीना बहाकर इस मंदिर को तैयार किया था। यही नहीं पीएम मोदी ने प्राण प्रतिष्ठ के दिन इन मज़दूरों पर गुलाब बरसाकर उनके सम्मान में चार चांद लगा दिये थे।


लेकिन राहुल गांधी को ये सब थोड़ी दिखता है। वो तो ये तक कह गये कि गरीब मज़दूरों को प्राण प्रतिष्ठा में बुलाया ही नहीं गया।समझ से परे है कि मोदी से नफ़रत करते करते राहुल किस हद तक जा रहे हैं या जा सकते हैं ? सबकुछ जानकर भी अंजान बने रहना - यही तो कर रहे हैं राहुल और अपने साथ साथ देश की जनता तक भी झूठ फैला रहे हैं। खैर, इन सबसे भी पेट नहीं भरा तो अब राहुल ने प्राण प्रतिष्ठा वाले कार्यक्रम को नाच गाने का कार्यक्रम बता दिया।

जी हां, बिलुकल सही सुना आपने। करोड़ों सनातनियों की मेहनत, उनकी भावनाएं। सब कुछ एक पल में राहुल ने मिट्टी में मिला दी जिस वक़्त उन्होंने कह दिया कि अयोध्या में मंदिर खोला अंबानी दिखे अडानी दिखे अमिताभ बच्चन दिखे पूरा बॉलीवुड दिखा डांस गाना चल रहा है मीडिया हाय हाय हाय कर रहा था।  


राहुल गांधी के इस बयान से बवाल मचा हुआ है। बवाल मचना लाज़मी है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष जैसी बड़ी ज़िम्मेदारी मिलने के बावजूद उन्हें इस बात का रत्तिभर एहसास नहीं है कि क्या सही है क्या ग़लत क्या बोलना है क्या नहीं बोलना है, लेकिन इस बार राहुल को उनके बड़बोलेपन का जवाब मिला है बीजेपी नेता अमित मालवीय से। अमित मालवीय ने x पर लिखा- विदेशी मूल की एक ईसाई महिला और पारसी पिता के पुत्र को 500 वर्षों के लंबे संघर्ष के बाद अयोध्या में बने रामलला के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम नाच-गाना ही लगेगा। ये कांग्रेस की हिंदुओं के प्रति घृणा को दर्शाता है। ये वही पार्टी है जिसने प्रभु श्रीराम के अस्तित्व को भी नकार दिया था।

अमित मालवीय के ही ट्वीट पर सोनिया गांधी पेरोडी नाम की एक यूज़र ने जो लिखा उसकी भी खूब चर्चा हो रही है। अब इसमें दो चीजें हैं जो आपको पहले समझ लेनी है। कुछ लोग सोच रहे हैं कि ये सोनिया का असली अकाउंट है तो आपको बता दें कि ये सोनिया गांधी का असली नहीं बल्कि पैरोडी अकाउंट है। दूसरी बात सबको लगा कि सोनिया का पैरोडी अकाउंट है तो इसमें अमित मालवीय का साथ दिया गया होगा और राहुल को लताड़ा गया होगा। तो ऐसा भी कुछ नहीं है बल्कि इस अकाउंट से अमित मालवीय को ही जमकर लताड़ा गया है। सोनिया पैरोडी की तरफ़ से लिखा गया- इस देश की बहु को अपमानित करना एक भाजपाई का कुकृत्य है ! जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हि भाषा की मर्यादा नहीं रख पाते तो बददिमाग नेताओं से कोई उम्मीद नहीं।अमित मालवीय आपको माफ़ी मांगनी चाहिए इस देश से आप लगातार इस देश की संस्कृति का माखौल उड़ाते हैं।

बहरहाल राहुल गांधी ने जिस तरह से पहले भी राम मंदिर को लेकर तरह तरह की बातें फैलाई थी, उससे लगता है उनका पेट नहीं भरा तभी तो एक बार फिर अफ़वाह फैला रहे हैं और राम मंदिर के नाम पर उलटे सीधे बयान दे रहे हैं। 

Advertisement

Related articles

Advertisement